जब हम अपने परिजनों या दोस्तों को छोड़ने जाते हैं, तो ड्रॉप-ऑफ जोन में खड़े होकर उनसे देर तक बातें करते हैं. गले लगाकर विदा करते समय उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. कई बार तो अगर लंबे वक्त के लिए जुदा होते हैं तो हम काफी ज्यादा इमोशनल भी हो जाते हैं. लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी होगी कि ड्रॉप-ऑफ जोन में अगर परिजनों या दोस्तों को 3 मिनट से ज्यादा गले लगाएंगे तो आपको फाइन भी भरना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड के एक एयरपोर्ट ने ड्रॉप-ऑफ एरिया में अपने परिवार या दोस्तों को छोड़ने आने वालों के लिए ऐसा नियम बनाया है जिसको लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ गई है. दरअसल, इस एयरपोर्ट ने अपने परिजनों या दोस्तों को सी ऑफ करने यानी अलविदा कहने की समय सीमा तय कर दी है. लागू नए नियम के तहत आप किसी को भी छोड़ने आए हों उनके साथ तीन मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं बिता सकते.
न्यूज़ीलैंड के डुनेडिन एयरपोर्ट ने अपने ड्रॉप-ऑफ जोन में गले मिलने के लिए 3 मिनट की समय सीमा तय कर दी है. एयरपोर्ट ने बोर्ड लगाकर उस पर लिख दिया है कि कृपया अपनी प्यार भरी विदाई के लिए कार पार्किंग या किसी अन्य जगहों का इस्तेमाल करें. लेकिन यहां तीन मिनट यानी 180 सेकंड से ज्यादा साथ न रुकें.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वहीं, 3 मिनट के इस फरमान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गया है. कुछ लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी कैसे तय कर सकती है कि कितने देर तक गले मिलना है? वहीं, कुछ लोग इस नियम की सराहना भी कर रहे हैं. खासकर तब जब दुनिया भर में ड्रॉप-ऑफ फीस लागू की जा रही है. एक यूजर के अनुसार अमेरिकी हवाईअड्डे पर रूकने की अनुमति नहीं देते. वहीं, डुनेडिन हवाई अड्डे के नए नियम पर बहस ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों को भी प्रभावित किया है.
एयरपोर्ट ने समय सीमा के पीछे का कारण बताया
एयरपोर्ट के सीईओ डी बोनो ने एयरपोर्ट को इमोशनल सेन्टर बताते हुए कहा कि 20 सेकंड का हग काफी है. डैनियल डी ने ये भी कहा कि हमारी टीम ने पिछले कुल सालों में कई इमोशनल चीजें होते देखी हैं. इसलिए एयरपोर्ट पर पार्किंग एरिया में लोगों को 15 मिनट फ्री मुलाकात की इजाजत है.
डी बोनो ने स्पष्ट किया कि हवाईअड्डे के नियम को लागू करने के लिए कोई पुलिस एक्शन नहीं लिया जाएगा. इसके लिए यात्रियों से विनम्रता पूर्वक वहां से निकलकर कार पार्क में समय बिताने को कहा जाएगा. यह फैसला एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है.