यूके से अपनी बेटी की शादी में आया एक NRI कथित तौर पर एक कैब में एक करोड़ रुपये से ज्यादा के गहने और कीमती सामान से भरा बैग भूल गया. पुलिस के मुताबिक निखिलेश कुमार सिन्हा लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं और वे अपनी बेटी की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे.
बुधवार को वह गौर सिटी 1 के गौर सरोवर पोर्टिको होटल पहुंचने के लिए टैक्सी से गए. लेकिन बाद में पता चला कि शादी के सभी गहनों से भरा उनका एक बैग गायब है. इसके बाद वह बिसरख थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने 4 घंटे में लगाया पता
बिसरख पुलिस ने तुरंत उनकी शिकायत पर उनकी मदद की. स्टेशन की एक टीम ने पास के गाजियाबाद जिले में उबर कैब का पता लगाया और चार घंटे के भीतर बैग और गहनों को बरामद कर लिया गया. परिवार के लोग शाम करीब चार बजे थाने पहुंचे, जिसके बाद तुरंत तलाशी शुरू की गई.
परिवार ने पुलिस को कैब ड्राइवर का नंबर मुहैया कराया और उन्होंने गुड़गांव में उबर के ऑफिस से इसकी लाइव लोकेशन के बारे में पूछताछ की और गाजियाबाद में इसका पता लगाया. चार घंटे की लगातार तलाशी के बाद कैब चालक गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके में मिला और वाहन के बूट से बैग बरामद किया गया जिसमें सारा सामान सुरक्षित था.
सुरक्षित मिल गए सभी गहने
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे कैब के बूट में बैग होने की जानकारी नहीं थी. बैग को बंद कर दिया गया था और इसे शिकायतकर्ता, उसके रिश्तेदारों और ड्राइवर के सामने पुलिस स्टेशन में खोला गया.
बैग में सभी गहने, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, सुरक्षित पाए गए और बाद में, इन्हें सिन्हा को सौंप दिया गया. पुलिस की सूझ-बूझ से एक परिवार की खुशियां मातम में बदलने से बच गईं.