
शादी दो परिवारों के बीच एक रिश्ता कायम करना होता है, लेकिन यह मौका उन दो परिवारों के ज्यादा दूल्हा-दुल्हन के लिए अहम होता है. दूल्हा-दुल्हन के लिए यह इसलिए ज्यादा अहम होता है क्योंकि इससे उनकी ज़िंदगी की एक नई शुरुआत होती है.
शादी हो जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपनी सुहागरात मनाते हैं. सुहागरात भी एक खास लम्हा होता है. इसको कई लोग फर्स्ट नाइट के नाम से भी बुलाते हैं. यह वह लम्हा होता है जब वे दोनों एक-दूसरे के साथ एकांत में होते हैं. इस मौके को और खास बनाने के लिए वह एक-दूसरे को गिफ्ट्स भी देते हैं. हर कोई अपनी फर्स्ट नाइट को स्पेशल बनाने के लिए कुछ ना कुछ तरीके अपनाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर किसी का फर्स्ट नाइट का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देख हर कोई सोच रहा है कि काश वह भी कुछ ऐसा ही खास करे.
क्या है वीडियो में खास
दरअसल वीडियो में दूल्हा एक गिटार लेकर बैठा और दुल्हन के सुर मौके पर चार चांद लगा रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. साथ ही जिस गाने को गुनगुनाने का फैसला किया गया है, वह भी काफी रोमांटिक है. यह गाना सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद का है. जिसका नाम 'राबता' है. इस गाने को सुन कोई भी कपल खास महसूस करने लगता है.
इस गाने में गिटार को मुश्फीक एहसान बजा रहे हैं वहीं गाने को शुरोवी इस्लाम गा रही हैं. दोनों ही बांग्लादेश के रहने वाले हैं. साथ ही दोनों गायक और संगीतकार हैं. ऐसे में दोनों की जुगलबंदी से जरूर कुछ खास ही सामने आना था. अभी तक सोशल मीडिया पर इस गाने पर 3.35 लाख लाइक आ चुके हैं.
क्या कहना है नेटिजन का?
पोस्ट पर एक यूजर का कहना है कि ऐसा ही कुछ होता है जब आप एक संगीतकार से शादी करते हो तो. वहीं कई यूजर दूल्हे की तारीफ में कह रहे हैं कि जिस तरह गाते समय वह अपनी दुल्हन को देख रहा है वह काफी क्यूट है. वह एक तीसरे यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि काश मेरी शादी भी किसी ऐसे ही शख्स से हो.