
कुछ समय पहले एक कैब एग्रीगेटर द्वारा दो फोनों पर एक ही लोकेशन के लिए अलग-अलग किराया मांगा गया था. इस पोस्ट को जब सोशल मीडिया पर डाला गया तो कैब एग्रीगेटर के खिलाफ लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई. काफी हद तक लोगों में कैब एग्रीगेटर के इस रवैये को लेकर गुस्सा देखने को मिला. लेकिन अब इसी तरह का एक नया मामला सामने आया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये मामला?
Zepto पर उठे सवाल
दरअसल Rapido में काम करने वाले तेजश पादिया ने जेप्टो को लेकर LinkedIn पर एक पोस्ट लिखा है. जहां एक तरफ जेप्टो केवल 10 मिनट में डिलीवरी करने का दावा करता है. वहीं, यही जेप्टो एक ही प्रोडक्ट को अलग-अलग फोनों पर अलग कीमत पर बेच भी रहा है.
आपको जानकर हैरत होगी की तेजश ने 5 फोन के जरिए एक किलो प्याज को अपने कार्ट में डाला. अब इसमें से 3 फोन ने तो प्याज की कीमत को 64 रुपए प्रति किलो बताया. तो वहीं दो फोन ऐसे भी थे, जहां यही प्याज लगभग आधे दाम पर बेची जा रही थी. और यह कोई सुपर सेल का दिन नहीं बल्कि आम दिन था.
क्या कहती है तेजश की पोस्ट?
तेजश अपनी पोस्ट में कहते हैं कि उन्होंने जेप्टो से 1 किलो प्याज आर्डर की, लेकिन यहां कैच यह था कि उन्होंने 5 फोनों का इस्तेमाल किया. वह साफ तौर पर बताते है कि उन्होंने कोई कूपन वगैराह का इस्तेमाल नहीं किया. साथ ही यहां एंड्रॉयड और आईओएस जैसा भी कोई मामला था. तो आखिर उन्हें प्याज के दामों में फर्क दिखा कैसे?
तेजश बताते हैं कि उन्होंने प्याज के इस कम दाम के पीछे एक पैटर्न को नोट किया. जिस पैटर्न को उन्होंने पकड़ा, उसके अनुसार जो लोग आमतौर पर ज्यादा प्याज की खरीददारी करते हैं. उसके लिए दाम ज्यादा थे बजाए उनके जो लोग जेप्टो से कम प्याज खरीदते हैं.