scorecardresearch

दावत हो तो ऐसी! पाकिस्तान की भिखारी फैमिली ने 20,000 लोगों के लिए रखी दावत, मेन्यू में रखे निहारी.. गोश्त जैसे व्यंजन, मेहमानों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था भी की

जी हां कुछ भिखारी हमारी सोच से कहीं ज्यादा अमीर हो सकते हैं, यकीन करने में भले ही आपको थोड़ा समय लगे लेकिन पाकिस्तान में एक भिखारी फैमिली ऐसी भी है जिसने हजारों लोगों के लिए शानदार दावत का आयोजन किया है.

Beggar family Beggar family
हाइलाइट्स
  • कभी देखा है ऐसा भिखारी

  • भिखारी ने 20 हजार लोगों के लिए रखी दावत

भिखारियों को देखकर अक्सर हमारे दिल में दया की भावना आ जाती है. हम अक्सर इन्हें देखकर दो चार पैसे दे ही देते हैं, लेकिन क्या आप ऐसे भिखारी को जानते हैं जो कहने को तो भिखारी हैं लेकिन हजारों लोगों के लिए पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. जी हां कुछ भिखारी हमारी सोच से कहीं ज्यादा अमीर हो सकते हैं, यकीन करने में भले ही आपको थोड़ा समय लगे लेकिन पाकिस्तान में एक भिखारी फैमिली ऐसी भी है जिसने हजारों लोगों के लिए शानदार दावत का आयोजन किया है.

दावत में खर्च कर दिए 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये
पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी फैमिली ने लगभग 20,000 लोगों के लिए एक शानदार दावत का आयोजन किया, जिसमें करीब 1.25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च किए गए. अपनी दादी की 40वीं पुण्यतिथि पर इस भिखारी परिवार ने 20 हजार लोगों को दावत दी. हैरानी की बात तो ये थी कि जो परिवार भीख मांगकर गुजारा करने का दावा करता है उसने इतनी बड़ी पार्टी के लिए 1.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. यहां तक ​​कि मेहमानों को लाने ले जाने के लिए लगभग 2,000 गाड़ियों की व्यवस्था भी की थी.

खाने में थे लजीज व्यंजन
इस शानदार दावत में सिरी पाया, निहारी, मुरब्बा, मटन गोश्त, नान मटर गंज और कई मिठाइयां मेन्यू में रखी गई. इस दावत के लिए करीब 250 बकरियां काटी गईं. पार्टी में आए मेहमानों को कोल्ड ड्रिंक भी सर्व की गई. इस समारोह पर किए गए खर्च ने इस भिखारी के लाइफस्टाइल पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इसके पास इतना पैसा आया कहां से?

लोगों ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'अगर ऐसा है तो फिर भीख मांगने को बिजनेस घोषित कर उन पर टैक्स लगाओ. क्या इनमें से किसी व्यक्ति ने अपनी आय पर एक पैसा भी कर चुकाया है? क्या मजाक है. पाकिस्तान में व्यवस्था सड़ चुकी है और इसे बदलने की जरूरत है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मुझे बैगर कम्युनिटी जॉइन करनी है.' एक ने लिखा, 'ये भिखारी तो मुझसे ज्यादा अमीर है.'