बंगाली सॉन्ग 'कच्चा बादाम' ने इंटरनेट पर खूब महफिल लूटी. अभी भी लोगों में इसका क्रेज देखा जाता है. अमेरिका से लेकर कोरिया के लोगों ने इस पर खूब रील्स बनाईं. लेकिन अब एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने इस गाने को अलग ही रंग-रूप दे दिया है .
रोजा रखने के बारे में है गाना
याशिर सोहरवर्दी एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हैं, और अब याशिर ने कच्चा बादाम को रमजान का फ्लेवर दे दिया है. और एक फिर लोगों को कच्चा बादाम की याद आने लगी है. इस गाने का शीर्षक है- रोजा राखूंगा. इस गाने को याशिर हाथ में एक चिड़िया और बिल्ली पकड़कर गा रहे हैं याशिर इस गाने में लोगों को बता रहे हैं कि चाहे जो भी रोजा रखना फर्ज है. 7 अप्रैल को शेयर किए गे इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
कच्चा बादाम की धुन को अलग लेवल पर ले गए!
अब यही रह गया था?
'कच्चा बादाम' का धार्मिक वर्जन
इस गीत को लेकर बहुत लोगों ने ट्विटर पर जमकर रिस्पॉन्स भी किया है.