scorecardresearch

500 Year Old Shiv Temple Found: पटना में कूड़े के नीचे मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, भव्य मंदिर बनवाना चाहते हैं स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासी गौरव कुमार कुशवाहा ने बताया कि यहां दो से तीन बीघा में लक्ष्मण गिरी नामक महंथ का मठ था लेकिन उनके बाद इस मठ को श्याम बिहारी द्वारा चलाया जाता था.

Shiv Temple Shiv Temple
हाइलाइट्स
  • पटना में मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर

  • भव्य मंदिर बनवाना चाहते हैं स्थानीय निवासी

पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के लक्ष्मणपुर मठ की जमीन की खुदाई के बाद 500 साल पुराना शंकर भगवान का ​मंदिर मिला है. स्थानीय लोग यहां मंदिर का निर्माण कराना चाहते हैं.

मठ में बना था शिव मंदिर
स्थानीय निवासी गौरव कुमार कुशवाहा ने बताया कि यहां दो से तीन बीघा में लक्ष्मण गिरी नामक महंथ का मठ था लेकिन उनके बाद इस मठ को श्याम बिहारी द्वारा चलाया जाता था. उनकी मौत के बाद उनके परिवार वालों ने मठ की जमीन पर अवैध कब्जा किया और उसपर मकान बनाया और यहां के मंदिर को दबा दिया. जिसपर बाद में लोगों ने कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया था. पुराने लोगों ने हमें बताया कि यहां पांच मंदिर थे. उसके बाद हमलोग उस जगह को खोजने लगे और जब खुदाई की गई तो मिट्टी से ढका शिव मंदिर मिला.

भव्य मंदिर बनवाना चाहते हैं स्थानीय निवासी
स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां एक भव्य मंदिर बने. यह शिव मंदिर कितना पुराना है यह तो पुरातत्व विभाग द्वारा जांच के बाद पता चलेगा. लेकिन माना यह जा रहा है कि शायद यह मंदिर 500 वर्ष पुराना है. ये शिव मंदिर अष्ठ धातु का बना हुआ लगता है.

सम्बंधित ख़बरें

एक अन्य स्थानीय निवासी महिला शोभा देवी ने कहा कि मेरी शादी की 50 वर्ष हो गए तब से हमलोग इन मंदिरों के विषय में जानते हैं. यहां पहले मठ में शिव मंदिर और राधा कृष्ण का भी मंदिर था लेकिन लोगों ने जबरन मिट्टी डाल कर उसपर मकान बना लिया. पहले कई बार साधु संत आते थे, लेकिन ये दबंग लोग उन्हें पैसा देकर यहां से भेज देते थे. मंदिर का निर्माण होना चाहिए यही हमारी मांग है. वहीं इस विषय में जब आलमगंज थाने के थानेदार से बात की गई तो उन्होंने ऑफ लाइन बताया कि अभी तक हमलोगों के पास इस विषय में कोई शिकायत लिखित नहीं आई है.

-राजेश कुमार झा की रिपोर्ट