
जयपुर में रह रहे डॉग पेरेंट्स के लिए गुड न्यूज है. पिंकसिटी में डॉग्स के लिए एक ऐसा खास एक्सपीरियंस सेंटर आया है जहां पेट्स को एक आलीशान अनुभव मिलने वाला है. pawfee नाम के डॉग फैसिलिटी सेंटर में डॉग्स के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस सेंटर पर डॉग्स के लिए विश्वस्तरीय उपचार से लेकर सैलून, होटल, स्पा, फैशन एसेसरीज, इंपोर्टेड ड्रेस सब उपलब्ध है.
डॉग ओनर्स से पहले तैयार होगी उनके डॉग की डिश
सेंटर में बने कैफे में अलग अलग ब्रीड के 8 डॉग्स खेलते हुए नजर आते हैं. ये सभी काफी फ्रेंडली हैं. यही वजह है कि विजिटर्स भी हर एक को उनके नाम से जानने लगे हैं. यहां विजिटर्स भी अपने पेट्स को ला सकते हैं. साथ ही ये लोग कैफे में मजे कर सकते हैं.
इतना ही नहीं इनके पास डॉग्स और इंसानों के लिए अलग अलग कस्टमाइज्ड मेन्यू है. यहां आने वाले डॉग ओनर्स से पहले उनके डॉग्स की पसंदीदा डिश तैयार होती है.
ब्रिटेन से ट्रेन्ड शेफ आए हैं
आपको बता दें, इस कैफे में ब्रिटेन से ट्रेन्ड शेफ 112 अलग-अलग तरह की शाकाहारी डिशेज और डॉग्स के लिए मॉकटेल्स तैयार करेंगे. वहीं, ओनर्स के लिए अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, और कोलंबिया से आयात की गई 40 से अधिक प्रकार की कॉफी उपलब्ध होगी.
कैफे में एक समय में 64 डॉग्स और उनके ओनर्स के बैठने की व्यवस्था है. इसके साथ ही, यह राजस्थान की पहली डॉग बेकरी है, जहां केक, पेस्ट्री, कुकीज और कपकेक जैसे डॉग ट्रीट्स परोसी जा रही हैं.
डॉग्स की ग्रूमिंग मलेशिया से आए एक्सपर्ट्स करेंगे
डॉग ओनर्स को अपने डॉग्स की लेटेस्ट ट्रेंड्स के अनुसार ग्रूमिंग करवाने की चाह होती है. इसके लिए मलेशिया से एक ग्रूमिंग एक्सपर्ट बुलाया गया है, जो यहां पर डॉग्स की नई ग्रूमिंग सर्विस देने वाले हैं, साथ ही उनके हेयर इश्यूज का भी इलाज करते हैं.
पेट एक्सेसरीज के लिए भी यहां खास सुपरमार्केट बना हुआ है जहां डॉग्स के अलावा बिल्ली और बर्ड्स के लिए भी सामान मौजूद है. इसमें Gucci और डॉल्स एंड गबाना समेत कई लग्जरी ब्रांड के 6000 से ज्यादा तरह के प्रोडक्ट्स है. इनमें अलग अलग मौकों पर पहनने के लिए कपड़े, खाना, ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स के साथ टॉयज और बेड तक सब कुछ मौजूद है.
पेट्स के साथ ट्रैवल करना भी आसान नहीं होता है. इसके लिए यहां दो अलग सुविधा है. अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो यहां बने हॉस्टल में अपने डॉग को छोड़ सकते हैं. यहां उनकी अच्छी तरह से देखरेख होगी. वहीं अगर आप अपने पेट के साथ ट्रैवल कर रहे हैं और रहने के लिए पेट फ्रेंडली जगह की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए 2BHK एयर बीएनबी भी है.
इसके अलावा, पेट बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए भी यहां पार्टी एरिया बनाया गया है. इसके अलावा जैकुजी पूल भी डॉग्स को एक फन और आरामदायक अनुभव देगा.
बेसहारा डॉग्स के लिए रोज तैयार होगा खाना
भारत में अपनी तरह के पहले इस डॉग टावर में सड़क पर रहने वाले बेसहारा डॉग्स के लिए रसोई भी बनाई गई है. यहां इन बेजुबानों के लिए हर रोज लगभग 300 ताजा खाने के टिफिन तैयार होंगे. कोई भी डॉग लवर यहां से सिर्फ दो रुपए में टिफिन लेकर भूखे डॉग का पेट भर सकता है.
इस डॉग टावर से कोई भी एक प्यारा सा इंडियन पप्पी भी फ्री अडॉप्ट कर सकते हैं. इसको माइक्रोचिप लगाकर बकायदा आधार जैसा रजिस्ट्रेशन और जन्म कुंडली बनाकर सौंपा जाएगा.
(रिदम जैन की रिपोर्ट)