scorecardresearch

मॉरिशस के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी..... इस खबर से बिहार के गांव में खुशी का माहौल...जानिए क्या है वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 11 और 12 मार्च को मॉरिशस के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Mauritius PM connection with Bihar Mauritius PM connection with Bihar

बिहार के भोजपुर जिले के छोटे से गांव हरि गांव में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 11 और 12 मार्च को मॉरिशस के दौरे पर रहेंगे, जहां वे राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हरि गांव का मॉरिशस के साथ गहरा रिश्ता है, क्योंकि मॉरिशस के पहले प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलम इसी गांव के मूल निवासी थे.

लोगों में खुशी का माहौल
हरि गांव के लोग इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं. गांव के निवासी मोहित सरोवर ने कहा, "अब इससे बड़ा खुशी का क्या हो सकता है जो अपने देश के प्रधानमंत्री सात समुद्र पार जा रहे हैं और वहां के प्रधानमंत्री इस पैतृक गांव का खून हैं, इस गांव के लिए बहुत कुछ करके गए हैं." आपको बता दें कि इस गांव में सर शिवसागर रामगुालम के नाम पर एक स्कूल भी है. उनके बेटे और मौजूदा प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम 2008 में यहां आए थे. उसी समय स्कूल बना था. गांव वालों ने राज्य सरकार से सर शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा बनाने का आग्रह किया है. गांव में उनका काफी सम्मान है.

प्रतिमा बनाने की गुहार 
गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सर शिवसागर रामगुलाम की प्रतिमा बनाई जाए. एक निवासी ने कहा कि यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय की प्रगति यात्रा के दौरन भी उन्हें लिखकर दी थी. उन्होंने लिखा था सर रामगुलाम की जब भी पुण्यतिथि हो तो पटना की प्रतिमा पर हरिगांव के उनके वंशजों को वहां बुलाया जाए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरिशस के दौरे पर रहेंगे. विदेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. हरि गांव के लोग इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने गांव के लिए गर्व का क्षण मानते हैं.