राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस का मसीहा रूप देखने को मिला है. जिला पुलिस ने एक बेसहारा वृद्ध महिला की मदद कर समाज में मिसाल पेश की है. बताया जा रहा है कि पुलिस एसपी ने खुद उन महिला से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना है.
बताया जा रहा है कि जिले के कोतवाली थाना इलाके के खिड़की मौहल्ला में एक बेसहारा महिला रहती हां. उनके घर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण घरेलू सामान सहित सब कुछ खाक हो गया था. इसके बाद महिला के घर का वीडियो वायरल हो गया.
वायरल वीडियो को देख की मदद:
यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की मदद की. इस काम के लिए पुलिस की जमकर सराहना हुई. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए महिला को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद देने की घोषणा की.
महिला को सीएम सहायता कोष से राशि देने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा पीड़ित वृद्ध महिला के घर पहुंचे. जहां महिला को शॉल उड़ाकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाने वाली राशि का चेक भी भेंट किया गया.
मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से पीड़ित महिला के लिए 51 हजार की सहायता राशि भेंट की गई. इस मदद को पाकर वह भावुक हो गईं. जिसके बाद एसपी शिवराज मीणा ने वृद्ध महिला का ढांढस बंधाया और भविष्य में पुलिस की ओर से उसके लिए हर संभव मदद किए जाने का भी भरोसा दिया.
(उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)