scorecardresearch

'पाल' दो 'पाल' के राइडर की खत्म हुई कहानी...नंबर पर लिखा कुछ ऐसा कि जाना पड़ा जेल, सुनकर हंस देंगे आप

सोशल मीडिया जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो शायद आपने ने देखी हो, चलिए आज हम आपको वो तस्वीरें दिखाते हैं. ये तस्वीरें  उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरों में तीन युवक बिना हेलमेट पहने एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, वो जिस बाइक पर बैठे हैं, उसकी नंबर प्लेट पर लिखा है, 'बोल देना पाल साहब आए थे'.

नंबर पर लिखा कुछ ऐसा की जाना पड़ा जेल, सुनकर हंस देंगे आप नंबर पर लिखा कुछ ऐसा की जाना पड़ा जेल, सुनकर हंस देंगे आप
हाइलाइट्स
  • यूपी पुलिस ने शेयर की तस्वीर

  • आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी किया शेयर

आजकल बदलती जिंदगी के साथ युवाओं के रहन-सहन से का तरीका भी बदल रहा है. दो पहिया गाड़ियों का स्वैग युवाओं के सिर-चढ़कर बोल रहा है. पहले की तुलना में युवाओं में गाड़ियों का क्रेज अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. इनमें के कई ऐसे भी है जो बाइक में मॉडिफिकेशन कराकर सड़कों पर अपना जलवा बिखेरते चलते हैं. इन्हीं कुछ ऐसे भी हैं जो गाड़ी की नंबर प्लेट पर फिल्मी डायलॉग लिखवाकर खुद को कूल बनाने में लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. जिसे यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है. 

सोशल मीडिया जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो शायद आपने ने देखी हो, चलिए आज हम आपको वो तस्वीरें दिखाते हैं. ये तस्वीरें  उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बताई जा रही हैं. इन तस्वीरों में तीन युवक बिना हेलमेट पहने एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं, वो जिस बाइक पर बैठे हैं, उसकी नंबर प्लेट पर लिखा है, 'बोल देना पाल साहब आए थे'. इन युवाओं ने अपना स्वैग बढ़ाने के लिए अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अजीबोगरीब वाक्य लिखवा लिए. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों ने अपनी बाइक में लाउड साइलेंसर भी लगाया था, ताकि जहां से सवारी निकले जलवा बरकरार रहे. 

यूपी पुलिस ने शेयर की तस्वीर


यूपी पुलिस ने इन तीनों युवकों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "मैं  'पाल' दो 'पाल का राइडर हूं, 'पाल' दो 'पाल' मेरी कहानी है,

'पाल' दो 'पाल' मेरी हस्ती है, 'पाल' दो 'पाल' मेरी जवानी है. आप 'पाल' साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?'

#तीनतिगाड़ाकामबिगाड़ा #बुरानामानोहोलीहै"

आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी किया शेयर


इन तस्वीरों को यूपी पुलिस के अलावा आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, "आज @auraiyapolice  की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर  लिखा हुआ था "बोल देना पाल साहब आए थे " उस पर बैठे युवको को यह नहीं पता था की पाल साहब की यह सवारी  आयी तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-"राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी" @Uppolice

ये भी पढ़ें: