scorecardresearch

अपनी ही कंपनी में नौकरी पाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रही ये बिलेनियर, शुरुआत में मिलता था छोटा-मोटा काम

अमेरिका के फेमस फास्ट-फूड रेस्टोरेंट इन-एन-आउट की उत्तराधिकारी लिंसी स्नाइडर ने खुलासा किया है कि वह अपनी खुद की कंपनी में नौकरी पाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रही.

Lynsi Snyder Lynsi Snyder
हाइलाइट्स
  • जॉब पाने के लिए दो घंटे तक लाइन में खड़ी रहीं

  • बर्गर बिजनेस की आखिरी वारिस हैं शुरुआत

अमेरिका के फेमस फास्ट-फूड रेस्टोरेंट इन-एन-आउट की उत्तराधिकारी लिंसी स्नाइडर ने खुलासा किया है कि वह अपनी खुद की कंपनी में नौकरी पाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रही. लिंसी 27 साल की उम्र में इन-एन-आउट बर्गर की डायरेक्टर बनी थीं. जब उन्होंने रेस्तरां में काम करना शुरू किया था, तब वह सिर्फ 17 साल की थीं. लिंसी ने बताया कि उनके सरनेम का उन्हें कभी फायदा नहीं मिला.

जॉब पाने के लिए दो घंटे तक लाइन में खड़ी रहीं
फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक Snyder कैलिफोर्निया के रेडिंग में एक नए इन-एन-आउट रेस्टोरेंट में समर जॉब पाने के लिए दो घंटे तक लाइन में खड़ी रहीं. उन्होंने बताया, मुझे लगता है कि मालिक का बच्चा होने के कारण मेरे साथ भी स्टिग्मा जुड़ा हुआ है. मैं बस दूसरों की तरह सम्मान पाना चाहती थी, सही तरीके से काम करना चाहती था और मुझे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं चाहिए थी. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lynsi Snyder (@lynsi_snyder)

शुरुआत में करती थी छोटे-मोटे काम
Snyder ने कहा, ''बर्गर चेन में पहली नौकरी के दौरान मुझे सब्जियां काटना और कस्टमर्स को सर्व करना जैसे छोटे-मोटे काम दिए जाते थे. स्टोर के मैनेजर के अलावा कोई भी मेरी असली पहचान नहीं जानता था. इसलिए मुझे बाकियों जैसी ट्रीटमेंट ही मिलती थी. इस अनुभव ने मुझे अपने तरीके से काम करने का आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की.''

27 साल की उम्र में बनीं डायरेक्टर
27 साल की उम्र में इन-एन-आउट बर्गर की डायरेक्टर बनने वाली Snyder ने छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी लेने के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "शुरुआती दिनों में, मैं पैंटसूट पहनती थी, और मैं ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि मुझे लगता था कि मुझे ऐसा करना चाहिए. और फिर मैं आखिरकार कॉन्फिडेंट हो गई कि मैं कौन हूं और कौन नहीं हूं. आपको किसी भी तरह से आंका जाएगा, इसलिए बेहतर है कि आप जो हैं उसके लिए ही आपको जज किया जाए."

बर्गर बिजनेस की आखिरी वारिस हैं शुरुआत
आपको बता दें, इन-आउट बर्गर की शुरुआत स्नाइडर के दादा-दादी ने 1948 में की थी. जब उनके दादा, हैरी स्नाइडर की 1976 में मौत हुई तो ये बिजनेस उनके बेटों रिच और गाइ ने संभाला. रिच स्नाइडर की 1993 में प्लेन क्रैश में मौत हो गई. उसके बाद 1999 में स्नाइडर के पिता गाइ स्नाइडर की मौत हो गई. 17 साल की उम्र में लिंसी स्नाइडर अपने बर्गर बिजनेस की आखिरी वारिस बन गईं. फिलहाल इन-एन-आउट बर्गर की 400 चेन है. उनकी नेट वर्थ $7.3 बिलियन है.