scorecardresearch

ऐसी शादी पहले शायद ही देखी हो! लड़की लेकर पहुंची लड़के के घर अपनी बारात, शादी का वेन्यू जान हैरान हो जाएंगे

ऐसी शादी शायद ही आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. यह शादी पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर के गांव करी कलां में देखने को मिली है, जिसमें दुल्हन अपने पति के घर बारात लेकर पहुंची है. 

Unique Wedding in Punjab Unique Wedding in Punjab
हाइलाइट्स
  • खेतों में ही लगाया टेंट और की शादी 

  • किसानों की भी की थी मदद 

आजकल लोग अपने बच्चों की शादी करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. कई तो लोगों में दिखावा करने के लिए बड़े-बड़े महंगे मैरिज पैलेसो में शादी कर रहे हैं. और इन शादियों के लिए चाहे उनको कर्ज ही क्यों ना उठाना पड़े. पर ऐसे लोगों को नई सिखलाई देने के लिए विदेश में रहने वाला एक जोड़ा विदेश छोड़कर पंजाब अपने घर वापस आकर शादी कर रहा है और लोगों को नई प्रेरणा देने की कोशिश कर रहा है. 

लेकिन इनकी शादी भी अनोखी ही है. ऐसी शादी शायद ही आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. यह शादी पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर के गांव करी कलां में देखने को मिली है, जिसमें दुल्हन अपने पति के घर बारात लेकर पहुंची है. 

खेतों में ही लगाया टेंट और की शादी 
पति के खेतों में ही बड़ा टेंट लगाकर खड़ी फसल में शादी की. दुल्हन हरमन कौर ने बताया कि हम दोनों कनाडा में रहते हैं और शादी के लिए स्पेशल पंजाब अपने घर पर आए हैं. शादी के बाद पति का जो कुछ होता है वो पत्नी का भी हो जाता है इसलिए मैं आज अपने पति के घर पर बारात लेकर आई हूं. अपने पति की जमीन में खड़ी फसल को बिना काटे जितनी जरूरत थी उतनी ही काटी गई है बाकी में हम लोग टेंट लगाकर शादी कर रहे हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

किसानों की भी की थी मदद 
हरमन बताती हैं, “हमने जब दिल्ली में पहला किसानों का संघर्ष शुरू हुआ था, तो तब भी किसानों की मदद की थी. अब भी हम अपनी शादी किसानी को समर्पित कर रहे हैं. ताकि बाकी के किसान परिवारों को इससे कोई सीख मिल सके और पुराने समय की तरह बड़े बड़े पैलेस को छोड़कर लोग घरों के बाहर अपनी जमीनों में टेंट लगाकर शादी करें.” 

वहीं दूल्हे दुर्लभ सिंह ने बताया कि हम किसान हैं और हमे पहले किसानी संघर्ष से ये सीख मिली है कि हमें खेतों से जुड़ना चाहिए. यही करने हम कनाडा से स्पेशल शादी करने के लिए ही अपने घर पंजाब आए हैं. 

(अक्षय कुमार की रिपोर्ट)