scorecardresearch

Life on the road: हंसी-मजाक में शुरू किया Vlogging का काम...आज दिनचर्या बनकर बना कमाई का जरिया, Subscribers इतने कि आप भी चौंक जाएंगे

राजेश नाम के एक व्यक्ति का अपना YouTube चैनल है जिसमें वो एक भारतीय ट्रक ड्राइवर के रूप में रोज अपने जीवन की यात्रा शेयर करते हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले अपना YouTube चैनल, R Rajesh Vlogs नाम से शुरू किया था और तब से अब तक उनके फॉलोवर्स लगातार बढ़ रहे हैं.

R Rajesh Vlogs R Rajesh Vlogs

ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी काफी कठिन मानी जाती है. यह एक ऐसा पेशा है जिसमें धूप, बारिश, गर्मी, बरसात किसी की भी चिंता किए बिना बस निरंतर चलते रहना है. वो गाड़ी में ही सोते, खाते हैं और खाना बनाते हैं. ये आपके हाथ में होता है कि आप अपने पेशे को कितना मजेदार बनाते हैं और उसे कैसे इंजॉय करते हैं. रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने हमें एक ऐसी दुनिया से परिचित कराया जिसे देखकर आपको ट्रेवलिंग से प्रेम हो जाएगा. इसने हर किसी को अपनी नौकरी छोड़ने और यात्रा से प्रेम करने के लिए प्रेरित किया. आज आपको ऐसे ही व्यक्ति की कहानी बताएंगे जो अपनी फिल्म का Bunny है.

क्या नाम है चैनल का
राजेश नाम के एक व्यक्ति का अपना YouTube चैनल है जिसमें वो एक भारतीय ट्रक ड्राइवर के रूप में रोज अपने जीवन की यात्रा शेयर करते हैं. ट्रक ड्राइवर की नौकरी एक ऐसा पेशा है जिसे हर वक्त सड़कों पर रहना पड़ता है. राजेश भी रोजी-रोटी कमाने के लिए बन्नी की तरह भटकते रहते हैं. राजेश अपने Vlogs के जरिए लोगों को अपने साथ घूमाते हैं. राजेश नाम के एक इस व्यक्ति का अपना YouTube चैनल है. राजेश अपने बेटे के साथ यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनके 8 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले अपना YouTube चैनल, R Rajesh Vlogs नाम से शुरू किया था और तब से अब तक उनके फॉलोवर्स लगातार बढ़ रहे हैं.

हंसी-मजाक में किया था शुरू
उनके व्लॉग ज्यादातर उनके बेटे शूट करते हैं जिन्होंने उन्हें चैनल शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था. अपनी नौकरी की वजह से राजेश देश केअलग-अलग कोनों में घूमते हैं और वहां की दिलचस्प चीजों के बारे में जानते हैं और ब्लॉग के जरिए शेयर भी करते हैं. राजेश जिन-जिन लोगों से मिलते हैं उनके साथ फोटो और वीडियो भी बनाते हैं. 

शुरुआत में उन्होंने इस हंसी-मजाक में शुरू किया था लेकिन अब ये उनकी दिनचर्या बन गया है. वो दिन में वीडियो शूट करते हैं और रात में उसे एडिट करते हैं. उनका काम जितना आकर्षक लगता है उतना है नहीं. कई जगह ट्रक दिन में नहीं चलते. ट्रकों की एंट्री सिर्फ रात में होती है इसलिए राजेश को निर्धारित समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई बार अपनी नींद का भी त्याग करना पड़ता है.

बच्चों को दे रहे अच्छा भविष्य
सड़क पर जीवन का मतलब है कि उनके जीवन में ज्यादा स्थिरता नहीं है. वो ट्रक के अंदर ही खाना बनाते हैं, पढ़ते हैं और ट्रक के अंदर ही सोते हैं. चाहे मौसम खराब हो या अच्छा उन्हें निरंतर चलते रहना है. राजेश अभी 40 साल के हैं. हालांकि उन्हें अपना ये प्रोफेशन काफी पसंद है क्योंकि इसकी मदद से वो अपने बच्चों को अच्छा जीवन और शिक्षा दे पा रहे हैं. वह अपनी नौकरी और रास्ते में मिले अनुभवों से बहुत प्यार करते हैं.

उनके Vlogs ज्यादातर ट्रक ड्राइवरों के जीवन की झलक देते हैं. वे ज्यादातर इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि वे ट्रक के अंदर खाना बनाने के लिए सब्जियां कैसे खरीदते हैं और अपनी यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार अपनी चीजें कैसे फिक्स करते हैं.

क्या है पसंदीदा रास्ता
हाल ही के एक  Q&A सेशन था जिसमें उन्होंने एक वाक्या शेयर किया कि एक बार उनका ट्रक रास्ते में खराब हो गया था और कैसे एक अकेली और सुनसान सड़क पर वो किसी से मदद भी नहीं मांग पाए. उन्होंने ड्राइव करने के लिए अपनी पसंदीदा जगह भी शेयर की. सिलचर से मेघालय तक की सड़क उनका फेवरेट रूट है. राजेश ने Q&A सेशन का वीडियो शेयर किया जिसमें वो बताते नजर आ रहे हैं कि वो पूरा नजारा सुंदर सड़कों और दृश्यों से सजा हुआ था. राजेश के प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है.