scorecardresearch

Good News: धागों में फंसा था परिंदा, फिर कॉन्सटेबल ने किया कुछ ऐसा की होने लगी वाह-वाही, देखिए वीडियो

कहते हैं कि नेकी कभी निष्फल नहीं जाती है. आपको छोटा सा नेक काम भी आपको महान बनाता है. राजस्थान के एक कॉन्सटेबल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने दो महीने पहले एक बेजुबान की जान बचाई थी और आज भी लोग उनके इस नेक काम को सराह रहे हैं.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • कॉन्सटेबल ने पतंग के धागों में फंसे परिंदे को बचाया

  • वायरल हो रहा है इस नेक काम का वीडियो

जयपुर के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल प्रेम सिंह का एक पक्षी को बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, वीडियो पुराना है लेकिन फिर भी लोग इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल की सराहना कर रहे हैं. फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सिंह की सूझबूझ ने पतंग के धागों में फंसी चिड़िया को बचा लिया. 

मकर संक्रांति के बाद का है मामला
आईपीएस अधिकारी अजय पाल लांबा ने जनवरी में फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था जो पिछले दो-चार दिन से काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जयपुर ट्रैफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह ने सहानुभूति और तत्परता दिखाई और पतंग उड़ाने वालों के धागों में फंसे पक्षी को बचाया."


 
वीडियो मे आप देखते हैं कि कैसे एक पक्षी सड़क के ऊपर से जाती तार के आसपास पतंग के धागों में उलझा हुआ है. कॉन्सटेबल प्रेम उसे देखकर सड़क पर एक बस को रुकवाते हैं और इस पर चढ़कर पक्षी को नीचे उतारते हैं. फिर इस पक्षी को कुछ स्थानीय लोग हाथ में लेकर धागों में से निकालते हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो मकर संक्रांति के कुछ दिन बाद का है. 

लोगों ने की सराहना 
इस वीडियो को अब तक 9.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनकी सराहना की है. एक ने लिखा, "महान काम। शुभकामनाएं प्रेम जी,” तो एक अन्य ने कहा, "मानवता अपने चरम पर... इस तरह के पुलिसकर्मी को सलाम." "आप वास्तव में एक दयालु इंसान हैं. भगवान आपका भला करे."