
रैपर और म्यूजिक आर्टिस्ट Dajua Blandin, जिनका स्टैज नेम Dank Demoss है. उन्होंने हाल ही में अपने साथ घटित हुए एक मामले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके चाहने वाले इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. दरअसल वह शरीर से काफी भारी हैं. इस कारण यह मामला सुर्खियों में आ चुका है. चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है..
कैब ड्राइवर ने बैठाने से किया मना
कुछ समय पहले US के Detroit की रहने वाली इस रैपर ने एक कैब बुक की थी. मौके पर जब कैब ड्राइवर पहुंचा तो उसने उन्हें कैब में बैठाने से साफ इंकान कर दिया. ड्राइवर को डर था कि साइज के हिसाब से वह कार की बैकसीट पर फिट नहीं हो पाएंगी. लेकिन उसका ऐसा सोचना उसको काफी भारी पड़ा.
ड्राइवर का कहना था कि आपके साइज के हिसाब से मेरी कार बहुत छोटी है. साथ ही अगर मैंने आपको बैठा लिया तो मेरी गाड़ी के टायर पिचक जाएंगे. इस बात से नाराज रैपर ने मामले को कोर्ट तक पहुंचा दिया. जिसमें कैब कंपनी को शामिल कर लिया है. अब यह मामला कैब कंपनी के उपर चलाया जाएगा.
वीडियो को बनाया सबूत
अब जब कैब ड्राइवर की कंपनी के खिलाफ केस हो ही चुका था तो उन्होंने अपने केस को पुख्ता करने की सोची. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो का साहारा लिया. उन्होंने एक छोटे साइज की कार ली और उसकी बैकसीट पर बैठ कर दिखाया. जिसके बाद यह बात साफ हो गई कि वह कैब में बैठने योग्य थी.
Female rapper Dank Demoss proves that she can fit in a small SUV and plans to use this video as evidence in court against Lyft after filing a lawsuit against them
— FearBuck (@FearedBuck) February 14, 2025
pic.twitter.com/GXsgN4TSfb
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह वह एक कार डीलरशिप के पास गई. और उनकी एक छोटी कार की बैकसीट पर खुद बैठ कर दिखाया. अब यह बात उस बात से बिलकुल अलग हो गई है, जिस कारण से ड्राइवर ने उन्हें कार में बैठाने से मना किया था. पीड़ित का कहना है कि वह इस वीडियो को बतौर सबूत कोर्ट में अपने मामले में पेश करेंगी.
क्या कहना है नेटिजन का
वीडियो के वायरल होने के बाद जहां एक तरफ कुछ लोग रैपर की साइड ले रहे हैं, यह कहकर कि ड्राइवर का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक छोटी सी बात पर रैपर ने मामले को कोर्ट में उठा दिया. जिसके कारण ड्राइवर की नौकरी चली जाएगी.