scorecardresearch

April Fool: रिलेशनशिप इंश्योरेंस पॉलिसी! बॉयफ्रेंड से शादी करो, 10 गुना ज्यादा रिटर्न पाओ, जानें इस स्कीम के बारे में

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर ब्रेकअप से पहले इंश्योरेंस करवा लिया जाए... तो आपको दिल टूटने का मुआवजा मिल सकता है... वैसे तो लोग टर्म इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस और कार इंश्योरेंस ही कराते हैं लेकिन जिकीलव नाम की एक वेबसाइट रिलेशनशिप इंश्योरेंस दे रही है. 

Relationship insurance Relationship insurance
हाइलाइट्स
  • 5 सालों तक करें रिश्ते में इंवेस्ट

  • 10 गुना ज्यादा रिटर्न पाओ

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर ब्रेकअप से पहले इंश्योरेंस करवा लिया जाए... तो आपको दिल टूटने का मुआवजा मिल सकता है... वैसे तो लोग टर्म इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस और कार इंश्योरेंस ही कराते हैं लेकिन जिकीलव नाम की एक वेबसाइट रिलेशनशिप इंश्योरेंस दे रही है. 

यहां हो रहा रिलेशनशिप इंश्योरेंस
इंस्टाग्राम क्रिएटर Zikiguy ने अपनी रील में एक ऐसा बीमा प्लान पेश किया है जिसे 'Zikilove Relationship Insurance' कहा गया है. दावा किया गया है कि इस बीमा पॉलिसी के ज़रिए आप अपने प्यार पर दांव लगा सकते हैं और अगर आपका रिश्ता शादी तक पहुंचता है, तो आपको 10 गुना रिटर्न भी मिल सकता है. ये कंपनी आपकी लॉयल्टी और कमिटमेंट के बदले इनाम देती है.

5 सालों तक करें रिश्ते में इंवेस्ट
इस इंश्योरेंस को बेचने वाले ने कहा, ''अगर आपको लगता है कि आपको आपकी सोलमेट मिल गई है, तो बस हर साल प्रीमियम भुगतान करें वो भी 5 सालों तक और अगर आप शादी कर लेते हैं, तो हम देंगे आपकी रकम का 10 गुना. लेकिन ध्यान रहे, अगर ब्रेकअप हो गया तो कुछ भी नहीं मिलेगा.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohan Rai (@zikiguy)

सम्बंधित ख़बरें


इंश्योरेंस सिंपल है. अगर कोई अपने पार्टनर से शादी करता है तो उसे कुल प्रीमियम का 10 गुना रिटर्न मिलेगा. इसमें कपल को डेटिंग के दौरान पांच साल तक सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अगर आप सालाना 10 हजार का इंवेस्टमेंट प्लान लेते हैं तो 5 साल का टोटल इंवेस्टमेंट हुआ 50 हजार. और 5 साल बाद आपको इसके लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये. बशर्ते आपका ब्रेकअप न हो.

ऐप देगा रिश्ते की ‘लॉयल्टी रिपोर्ट’
Zikilove नाम की इस बीमा स्कीम से जुड़ा एक ऐप रिलेशनशिप की "लॉयल्टी" भी ट्रैक करेगा, यानी कि ऐप डेटा एनालिसिस के जरिए ये भी बताएगा कि आपका रिश्ता कितना सच्चा है.

इंटरनेट पर रिएक्शन की बहार
इस तरह के रिलेशनशिप इंश्योरेंस पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान एवर!” वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, “शादी करो, इनाम बांटो, और शादी खत्म!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो बहुत बड़ा स्कैम है.” एक यूजर ने लिखा, “क्या मैं एक साथ बहुत सारी पॉलिसी ले सकता हूं.” वहीं एक ने लिखा, ''क्या मैं शादी करने के बाद इंश्योरेंस ले सकता हूं, फिर इंश्योरेंस को अपने साथी के साथ बांटकर शादी तोड़ सकता हूं?''

हालांकि ये अप्रैल फूल का मजाक था जोकि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए Zikilove ने किया था. zikiguy के Founder सोहन राय ने इंस्टा स्टोरी में इसकी पुष्टि की कि ये अप्रैल फूल का मजाक था.