नए नए रिलेशनशिप में हम अक्सर कुछ ऐसे सवाल अपनी गर्लफ्रेंड या पार्टनर से पूछ बैठते हैं कि वह उसके दिल पर लग जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो बात कहने में तो नॉर्मल लगती है लेकिन वो आपके पार्टनर को परेशान कर सकती है या चुभ सकती है. हर किसी रिलेशनशिप में अपना एक अलग कम्फर्ट लेवल होता है, जिसके हिसाब से ही आप अपने रिलेशन को आगे लेकर जाते हैं.
हर एक सवाल का सही समय होता है. इसलिए अगर आप भी अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर से कुछ बातें या सवाल पूछने से बचना चाहिए.अगर आप ऐसे सवाल उनसे पूछते हैं तो हो सकता है वो आपसे ब्रेकअप करके चली जाये.
1. उसकी सैलरी
अक्सर कहा जाता है कि किसी से उसकी सैलरी नहीं पूछनी चाहिए. फिर चाहे वो आपकी गर्लफ्रेंड हो या आपका बॉयफ्रेंड. लेकिन चूंकि आजकल के समय में ज्यादातर लड़कियां वर्किंग हैं तो बॉयफ्रेंड उनसे उनकी सैलरी पूछ बैठते हैं. आपके लिए ये शायद नॉर्मल हो सकता लेकिन सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन ठीक नहीं पड़ता है. इससे आपके पार्टनर को लग सकता है कि आप उसकी सैलरी में इंटरेस्टेड हैं.
हालांकि, किसी भी रिलेशनशिप में दोनों को ही फाइनेंशियली और एमोशनली ओपन होना चाहिए लेकिन इसका अपना एक अलग समय होता है. अगर उससे पहले आप ये सवाल उनसे पूछते हैं तो ये आपके रिश्ते पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाल सकता है.
2. उनके एक्स के बारे में डिस्कशन
हर किसी का अपना एक पास्ट (past) होता है, जिससे उनका इमोशनल जुड़ाव होता है. किसी भी रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर से जबरदस्ती इमोशनल कनेक्ट नहीं हो सकते हैं. अगर आप अभी अभी रिलेशनशिप में आये हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड से उनके एक्स के बारे में बिलकुल न पूछें. अगर आपकी गर्लफ्रेंड कम्फर्टेबल होगी तो वो खुद ही इसके बारे में आपकी बता देगी.
तो अगर आप चाहते हैं कि वो आपसे जल्द ही इसे शेयर करे तो सबसे पहले आपको उसका दोस्त बनना होगा. कई बार बॉयफ्रेंड जब एक्स के बारे में पूछ बैठते हैं तो इससे उनकी इनसिक्योरिटी दिखाई देती है, लड़की को लगता है कि आप उसपर शक कर रहे हैं. और फिर वो खुश होने की जगह बुरा मान जाती है. इसलिए समय का इंतजार करें और खुद सामने से अपनी गर्लफ्रेंड को उसके एक्स के बारे में बताने दें.
3. महंगे गिफ्ट्स
रिलेशनशिप में छोटी-छोटी चीज़ें मैटर करती हैं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे सचमें प्यार करती है तो उसके लिए एक झुमके से लेकर फूल की पंखुड़ी तक सब बराबर ही होगा. उसके लिए आपको महंगे गिफ्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं होती है. शुरुआत में अपने हाथों से खत लिखना, फूल देना, सस्ते झुमके दे देना ये सब चीजें करनी चाहिए.
दरअसल, अगर आप महंगे गिफ्ट्स देते हैं तो आपकी गर्लफ्रेंड को लग सकता है कि आप उसे मटेरियलिस्टिक समझ रहे हैं. आप उसे पैसों से खुश करना चाहते हैं. इसलिए उसे फील करवाइए की आप उसे केवल प्यार और ख़ुशी देना चाहते हैं. क्योंकि रिलेशनशिप के शुरुआती दिन ही आपके रिश्ते की नींव होते हैं. मजाक में भी उनसे गिफ्ट लेने या उन्हें गिफ्ट देने की न सोचें. उसे अपने एफर्ट्स दिखाएं.
4. उनकी सहेलियों से बातचीत
अगर आप शुरुआती समय में ही अपनी गर्लफ्रेंड की सहेलियों से मिलने की बात कर रहे हैं तो ऐसा मत कीजिये. इसका प्रभाव गलत पड़ सकता है. आपकी पार्टनर को लग सकता है कि आप उसकी सहेलियों से बात करने में ज्यादा इंटरस्टिड हैं.
इसका कारण ये है कि रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में हम थोड़े इनसिक्योर होते हैं. ऐसे में अगर आप किसी दूसरी लड़की से बातचीत करने के लिए कहेंगे तो इसका गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है. ऐसा मत कीजिए .
5. जल्दबाज़ी न करें
रिलेशनशिप को टाइम दीजिए. शुरुआती फेज में अपने पार्टनर को टाइम देना बेहद जरूरी है. इसमें जल्दबाज़ी न करें. हर कदम को आराम-आराम से रखें. इसके साथ ही उनके करीब जाने में जल्दबाजी न करें. प्यार से रहें.