
गुरुग्राम की एक महिला ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड से बदला लेने का एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जिसे देखकर इंटरनेट हैरान भी है और परेशान भी. सारी दुनिया जहां 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) मना रही थी, वहीं इस महिला ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को 100 पीज़ा (100 Pizzas ordered on COD) भेज डाले. वो भी कैश ऑन डिलीवरी पर.
वायरल हुआ ब्रेकअप का बदला
गुरुग्राम के सेक्टर 53 (Gurugram Sector-53) में हुई यह घमीटना वायरल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 साल की आयुषी रावत ने पीज़ा का एक बड़ा ऑर्डर देकर सीओडी का विकल्प चुना और अपने एक्स यश सांघवी से बदला लेने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मैजिकपिन का एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव पिज्जा बॉक्स के ढेर के साथ दरवाजे पर पहुंचता है.
वीडियो खत्म होते हुए देखा जा सकता है कि वह डिलीवरी ब्वॉय दरवाज़े की घंटी बजाता है, हालांकि कोई भी दरवाज़ा खोलने बाहर नहीं आता. यह वीडियो पोस्ट करने वाले अकाउंट टाइम्स अलजेब्रा ने वीडियो पर लिखा, "गुड़गांव की 24 साल की आयुषी रावत ने वैलेंटाइन डे पर अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 कैश-ऑन-डिलीवरी पीज़ा भेजे. सेक्टर-53 के निवासी यश सांघवी की डिलीवरी वाले से बहस हो गई."
इंटरनेट पर बंटे लोग
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 11 लाख बार देखा जा चुका है. एक ओर जहां लोगों को इसपर हंसी आ रही है, वहीं कुछ लोग लड़की के इस रवैये को लेकर नाराज़ भी हैं. एक यूज़र वीडियो के कॉमेंट्स में लिखते हैं, "मुझे शायद यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन यह बहुत फनी है." एक अन्य यूज़र ने लिखा, "भाई को वैलेंटाइन्स पर शांति चाहिए थी, लेकिन अब पीज़ा डिलीवरी वाले से लड़ना पड़ रहा है."
दूसरी ओर, लोगों ने यश से सांत्वना भी दिखाई. एक महिला ने वीडियो पर लिखा, "क्या आप मुझे बताएंगे कि इस हरैसमेंट में हंसी वाली क्या बात है? अगर कोई लड़का ऐसा करता तो आपको हंसी आती या फिर आप लड़की से पुलिस बुलाने के लिए कहते." एक अन्य यूज़र ने लिखा, "इसमें हंसी वाली तो कोई बात नहीं, लेकिन पीज़ा डिलीवरी वाले के लिए बुरा लग रहा है."
सोशल मीडिया पर प्रचार की कोशिश?
कुछ लोगों को यह भी शक है कि यह वीडियो किसी कंपनी ने अपने मीडिया कैंपेन के तौर पर जारी किया है. वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय को मैजिकपिन (Magicpin) की जैकेट और हेल्मेट पहने हुए देखा जा सकता है. इसे शॉक मार्केटिंग कहा जाता है. शॉक मार्केटिंग विज्ञापन की ऐसी रणनीति है जो ध्यान खींचने के लिए चौंकाने वाली चीजों का इस्तेमाल करती है. इसे शॉकवर्टाइजिंग के नाम से भी जाना जाता है.
एक यूजर ने वीडियो पर शक करते हुए लिखा, "क्या कोई क्विक कॉमर्स या ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म या पीज़ा कंपनी 100 पीज़ा का इतना बड़ा ऑर्डर लेती है और वह भी उसी पते पर सीओडी के आधार पर? मुझे शक है." दूसरी ओर, इसे हरैसमेंट बताने वाली महिला ने लिखा, "अगर आप यह वीडियो ऐड कैंपेन के तहत पोस्ट कर रहे हैं, तो मत करिए. यह शर्मनाक है."