

दिल्ली में रहने वालों के लिए घूमने-फिरने और टाइम स्पेंड करने के लिए बहुत सारी जगह हैं, जहां आप जाकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. लेकिन अक्सर पार्टनर के साथ टाइम बिताने के बारे में सोचते समय आपको शायद ही ऐसी कोई जगह नजर आए जहां जाकर आप रोमांटिक डेट का आनंद ले सकते हैं. अक्सर शहर की बात करते समय उन्हीं जगहों का नाम आता है जो पहले से फेमस हैं. दिल्ली की खास बात ये है कि यहां कई ऐसे पार्क और जगह हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ जाकर रोमांटिक फील कर सकती हैं और जगह का आनंद ले सकती हैं और जब मौका हो वैलेंटाइन डे का तो क्या ही कहने...
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाने के लिए गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस परफेक्ट प्लेस है. यह जगह महरौली और साकेत के बीच में पड़ती है. यहां कई सारे गार्डन हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ ग्रीनरी का मजा लेते हुए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां Fio and Magique नाम का रेस्टोरेंट है जहां आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
महरौली पुरातत्व पार्क
कुतुब मीनार परिसर के बगल में स्थित महरौली पुरातत्व पार्क दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क में से एक है. यह पार्क 1000 वर्ष पुराने दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक चीजों को संरक्षित करता है, लेकिन इसके बावजूद महरौली पुरातत्व पार्क की गिनती कपल्स के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में की जाती है.
सेविला, द क्लेरियस
सेविला दिल्ली का एक खूबसूरत और रोमांटिक रेस्टोरेंट है, जो कपल्स के लिए दिल्ली की बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस में से एक है. आगर आप गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए कोई जगह ढूंढ़ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप यहां रोमांटिक केंडललाइट डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं.
हौज खास विलेज
हौज खास विलेज झील, सुंदर इमारतों और एक पार्क के साथ घिरा हुआ है, जो कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में से एक है. अगर आप दिल्ली में किसी से भी कपल पार्क की बात करेंगे तो वहां हौज खास विलेज का नाम जरूर आएगा. यदि आप अभी तक यहां नहीं गए हैं तो वैलेंटाइन के मौके पर जरूर जाएं. हौज खास विलेज में कपल्स के घूमने के लिए सर्वप्रिया विहार, सिरी किला, एसडीए और ग्रीन पार्क, डियर पार्क जैसे कई अट्रेक्शन मौजूद हैं.
रोज कैफे, साकेत
रोमांटिक डेट के लिए साकेत के सैयद-उल-अजीब में स्थित रोज कैफे भी एक अच्छा ऑप्शन है. यहां का इन्टीरिअर ही इतना बेहतरीन है कि आपकी पार्टनर देखते ही इम्प्रेस हो जाएगी. कैफे के अंदर आते ही आपको एक अलग तरह का सुकून महसूस होगा और आप एक दूसरे के साथ हसीन पल बिता सकते हैं.
लोधी गार्डन
दिल्ली के भीड़- भाड़ वाले इलाकों से दूर सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास स्थित लोधी गार्डन कपल्स के लिए दिल्ली की रोमांटिक जगह में से एक है. यहां पर आपको ज्यादातर कपल्स ही दिखाई देंगे, जिस वजह से इसे दिल्ली का बेस्ट कपल पार्क कहा जाता है. कपल्स यहां आकर घंटों साथ में टाइम बिता सकते हैं और नेचर के हिसाब से भी यह बेहतरीन जगह है. इसके अलावा फोटोशूट के लिए तो यह जगह परफेक्ट ऑप्शन है ही.