scorecardresearch

पंडाल में आराम करिए.. सुविधाओं का लुत्फ उठाइए और फिर महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेन पकड़िए, चर्चा में है बिहार का ये रेलवे स्टेशन

महाकुंभ में डुबकी लगाने जाने वाले यात्री स्टेशन पर बने भव्य पंडाल में आराम करिए सुविधाओं का लुफ्त उठाइए फिर आराम से ट्रेन पकड़िए. जी हां महाकुंभ में स्नान करने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे हैं तो आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Samastipur railway station Samastipur railway station
हाइलाइट्स
  • एक ही काउंटर पर मिलेगी पूरी जानकारी

  • पीने के पानी का भी किया गया इंतज़ाम

आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समस्तीपुर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रद्धालुओं के बैठने के लिए यहां कुर्सियां लगाई गई हैं. पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा एक कंट्रोल रूम MAY I HELP YOU भी बनाया गया है जहां से कुंभ स्पेशल ट्रेन के आने की जानकारियां मिलती रहेगी.

स्टेशन पर आरपीएफ की टीम और मेडिकल टीम भी मौजूद है. ये सारी व्यवस्था समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश समस्तीपुर स्टेशन सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर किया गया है. श्रद्धालु प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आ रहे हैं तो उन्हें इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक ही पंडाल के नीचे सारी जानकारियां उन्हें मिलती रहेगी. रेलवे ने इसके अलावा कई वॉलंटियर्स को भी लगाया है जो रेलयात्रियों की मदद करेंगे.

Samastipur railway station

पंडाल में आराम करिए सुविधाओं का लुफ्त उठाइए
महाकुंभ में डुबकी लगाने जाने वाले यात्री स्टेशन पर बने भव्य पंडाल में आराम करिए सुविधाओं का लुफ्त उठाइए फिर आराम से ट्रेन पकड़िए. जी हां महाकुंभ में स्नान करने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे हैं तो आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक ही पंडाल के नीचे सारी जानकारियां आपको मिलती रहेंगी. समस्तीपुर स्टेशन पर एक आकर्षक पंडाल बनाया गया जिसमें यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं.

रेलवे स्टेशनों पर सस्ते दर पर खाने का इंतज़ाम 
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर स्टेशन पर पंडाल में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. इसके अलावा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम रेलयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसको लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.


यात्रियों के लिए MAY I HELP YOU काउंटर
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 6 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है. जिसमें जयनगर, दरभंगा, रक्सौल, सीतामढ़ी, सहरसा और समस्तीपुर शामिल है. इस होल्डिंग एरिया (पंडाल) में पानी की व्यवस्था, इंक्वायरी की व्यवस्था, MAY I HELP YOU काउंटर है. फर्स्ट एड काउंटर है. इसके अलावा UTS काउंटर है जहां से अनारक्षित टिकट ले सकते हैं. हमलोग पूरी तरह से चौकस है जिस तरह से यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है उस हिसाब से स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं. मुख्यालय और रेलवे बोर्ड के स्तर पर लगातार समन्वय बनाएं हुए हैं. यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सस्ते दर पर जनता खाना मुहैया कराया जा रहा है. वहीं मुफ्त में मिनरल वाटर दिया जा रहा है.