scorecardresearch

30 सालों से टॉयलेट में बनाया जा रहा था समोसा...छापा मारा तो अधिकारी भी हो गए हैरान!

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक जेद्दा नगर पालिक ने साऊदी अरब में एक ऐसा रेस्टोरेंट पकड़ा है जो 30 सालों से टॉयलेट में समोसे बना रहा था. जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने रेस्तरां में छापा मारा और उसे सील कर दिया.

Representative Image samosa (kabir cheema/Unsplash) Representative Image samosa (kabir cheema/Unsplash)
हाइलाइट्स
  • समोसे बनाने वाली जगह पर मिले कीड़े

  • रेस्तरां को किया गया सील

सऊदी अरब के अधिकारियों ने हाल ही में जेद्दा शहर में एक रेस्टोरेंट को बंद कर दिया जब उन्हें पता चला कि रेस्टोरेंट 30 साल से टॉयलेट में समोसे तैयार कर रहा है. स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए, गल्फ न्यूज ने बताया कि जेद्दा नगर पालिका को जानकारी मिली कि तीन दशकों से एक रेस्तरां टॉयलेट में समोसे और स्नैक्स बनाने का काम कर रहा है. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने रेजिडेंशियल बिल्डिंग में बने इस रेस्तरां में रेड मारी और उसे तुरंत सील किया. 

समोसे बनाने वाली जगह पर मिले कीड़े
रिपोर्ट्स की मानें तो रेस्टोरेंट के कर्मचारी वॉशरूम में नाश्ता और भोजन तैयार करता थे. छानबीन करने पर अधिकारियों ने पाया कि रेस्तरां में इस्तेमाल किया जा रहा मांस और पनीर भी एक्सपायर हो चुका है. वहीं समोसे बनाने वाली जगह पर कीड़े-मकौड़े और चूहों को भी देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि 30 साल पुराने इस रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के पास कोई स्वास्थ्य कार्ड नहीं था और वे स्पष्ट रूप से निवास कानून का उल्लंघन कर रहे थे. इन सभी चीजों को देखते हुए रेस्तरां को अब बंद कर दिया गया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब साफ सफाई की धज्जियां उड़ाने की वजह से किसी रेस्टोरेंट पर उंगली उठाई गई हो. इससे पहले जनवरी में गल्फ न्यूज ने जेद्दा के फेमस शवर्मा रेस्तरां को भी बंद कर दिया गया था जब वहां पर किचन में मीट के ऊपर एक चूहे को मंडराते देखा गया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद इसको लेकर खूब हंगामा मचा था. हल्ला होने पर अधिकारियों ने शवर्मा रेस्टोरेंट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया था. रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अधिकारियों ने उस समय 2,833 रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया था. उस दौरान 43 रेस्टोरेंट नियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे, जिनमें से 26 को बंद कर दिया गया था.