

क्या कोई खुशबू सदियों तक जिंदा रह सकती है? क्या एक परफ्यूम इतिहास, प्रेम और संस्कृति का प्रतीक बन सकता है? अगर जवाब ‘हां’ है, तो वह सिर्फ Shalimar हो सकता है! 100 साल से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन आज भी Shalimar हर घंटे 108 बोतलों की दर से बिकता है. यह कोई साधारण परफ्यूम नहीं, बल्कि एक ऐसी सुगंध है, जो मुगलकालीन भारत से लेकर पेरिस के फैशन वर्ल्ड तक राज कर रही है.
लेकिन क्या आपको पता है कि इस परफ्यूम की प्रेरणा मुगल बादशाह औरंगजेब की मां मुमताज़ महल से जुड़ी हुई है? इसकी कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही इसकी खुशबू मोहक.
शालीमार बाग से निकली दुनिया की सबसे खास खुशबू
यह कहानी शुरू होती है 17वीं सदी के भारत से. मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज महल के इश्क के चर्चे तो पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उनकी याद में बना ताजमहल आज भी मोहब्बत की निशानी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहजहां ने मुमताज महल के लिए एक और तोहफा दिया था- कश्मीर का शालीमार बाग.
यहीं से शुरू होती है Shalimar Perfume की कहानी...
इस ऐतिहासिक इत्र को बनाने का विचार Jacques Guerlain को तब आया जब उन्होंने भारत की इस प्रेम कहानी के बारे में सुना. Guerlain पहले ही दुनिया के बेहतरीन परफ्यूम्स बनाने के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वे एक ऐसा इत्र बनाना चाहते थे जो अमर प्रेम की निशानी हो.
कैसे बना Shalimar?
Jacques Guerlain ने पहले से मौजूद अपने एक परफ्यूम Jicky में कुछ नई चीजें मिलाईं. खासतौर पर उन्होंने इसमें Ethylvanillin नाम की एक सामग्री डाली, जिससे इसकी खुशबू और भी गहरी और मखमली हो गई.
इसके बाद उन्होंने इस परफ्यूम में कई खास ओरिएंटल नोट्स जोड़े. इसमें वनीला, चंदन, बेंजोइन, आइरिस और पचौली और लोबान और टोंका बीन शामिल थे. इस सुगंध का असर ऐसा था कि जैसे ही यह बाजार में आया, पूरे यूरोप में इसकी दीवानगी छा गई!
एक ऐतिहासिक बोतल, जो मुगलकालीन गार्डन से प्रेरित थी
इतनी खास खुशबू को एक शानदार बोतल में बंद करना भी जरूरी था. इस परफ्यूम की बोतल का डिजाइन Raymond Guerlain ने तैयार किया, जो Jacques Guerlain के चचेरे भाई थे. इसकी बोतल का आकार मुगल गार्डन के झरनों से प्रेरित था. ढक्कन गहरा नीला Baccarat क्रिस्टल से बना था, जो इसकी शाही पहचान को दर्शाता था.1925 में पेरिस में हुई इंटरनेशनल डेकोरेटिव आर्ट्स एग्जीबिशन में इस बोतल को अवॉर्ड भी मिला!
1920 से अब तक, शालीमार का जादू बरकरार!
1920 के दशक में जब पेरिस Jazz Age में खोया हुआ था, तब Shalimar ने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया. महिलाओं ने इसे अपनाना शुरू कर दिया और यह देखते ही देखते सबसे सेक्सी, एलिगेंट और पॉपुलर परफ्यूम बन गया.
इसकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि 2008 में मशहूर फोटोग्राफर Paolo Roversi ने सुपरमॉडल Natalia Vodianova के साथ इसका एक आइकॉनिक फोटोशूट किया. 2011 में Guerlain के मास्टर परफ्यूमर Thierry Wasser ने इसका एक नया वर्जन Shalimar Parfum Initial लॉन्च किया, जो मॉर्डन और क्लासिक दोनों का परफेक्ट मिश्रण था. 2020 में Shalimar ने अपनी 95वीं वर्षगांठ मनाई और इसके लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया गया, जो तुरंत ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया!
आज भी, Shalimar हर घंटे 108 बोतलों की दर से बिकता है. यह Guerlain ब्रांड का सबसे सफल परफ्यूम है और दुनिया के टॉप-3 बेस्टसेलिंग परफ्यूम्स में से एक है.
यह सिर्फ एक परफ्यूम नहीं, बल्कि इश्क, कला और इतिहास का ऐसा संगम है, जो इसे पहनने वाले को एक शाही अहसास देता है.