scorecardresearch

ये हैं दुनिया की सबसे बोरिंग जॉब, क्या आपका प्रोफेशन भी है लिस्ट में? जानें

इस रिसर्च में 500 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया. जिनके ऊपर 5 एक्सपेरिमेंट किए गए. इसमें उन्होंने पाया कि सफाई, बैंकिंग, डेटा एनालिसिस और एकाउंटिंग को सबसे बोरिंग जॉब्स में गिना जाता है.  

Boring Jobs Boring Jobs
हाइलाइट्स
  • इस रिसर्च में 500 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया

  • बैंकिंग, डेटा एनालिसिस और एकाउंटिंग को सबसे बोरिंग जॉब्स में गिना जाता है

लोग अक्सर एक ही जॉब को करते-करते बोर हो जाते हैं, उन्हें उनकी नौकरी ही सबसे ज्यादा बोरिंग लगती है. कई बार ऐसा होता है कि वे इसे छोड़ने तक की सोच लेते हैं. लेकिन अब एसेक्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुनिया के सबसे बोरिंग इंसान की खोज की है. रिसर्च के मुताबिक, यह एक रिलीजियस डाटा एंट्री वर्कर है, जो केवल टीवी देखना पसंद करता है और केवल एक शहर में रहता है. 

इस रिसर्च में 500 से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया. जिनके ऊपर 5 एक्सपेरिमेंट किए गए. इसमें उन्होंने पाया कि सफाई, बैंकिंग, डेटा एनालिसिस और एकाउंटिंग को सबसे बोरिंग जॉब्स में गिना जाता है.  

ये हैं 5 सबसे बोरिंग जॉब्स 

1. डाटा एनालिसिस 
2. एकाउंटिंग 
3. टैक्स/ इंश्योरेंस 
4. क्लीनिंग 
5. बैंकिंग 

ये हैं सबसे रोमांचक जॉब्स 

1. परफार्मिंग आर्ट्स 
2. साइंस 
3. मीडिया या जर्नलिज्म 
4. टीचिंग 

लोगों पर पड़ता है इसका सीधा असर 

रिसर्चर विजनंद वैन तिलबर्ग कहते हैं, “विडंबना यह है कि बोरडम का अध्ययन करना वास्तव में बहुत दिलचस्प है और इसके कई वास्तविक जीवन प्रभाव हैं. ये रिसर्च दिखाती है कि बोरडम को लेकर जो धारणाएं बनी हुई हैं उनका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ता है. 

बता दें, ये जर्नल 'पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी बुलेटिन' में पब्लिश हुआ है. इस पेपर में धर्म, टीवी देखना, पक्षी देखना और धूम्रपान जैसे नीरस शौक के बारे में भी बताया गया है. रिसर्च के मुताबिक, ज्यादातर बोरिंग लोग छोटे शहरों और कस्बों में रहना पसंद करते हैं. माना जाता है कि अगर आपकी नौकरी बोरिंग है तो इसका असर सीधे आपके रवैये पर पड़ता है. इससे आप व्यसन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े खतरे झेल सकते हैं.