
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 2 साल पहले जेंडर बदलवाने वाले शरद सिंह के घर बेटे का जन्म हुआ है. उनकी पत्नी ने निजी अस्पताल में ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया है. शरद सिंह का कहना है कि पिता बनने का हर्ष है. आपको बता दें कि शरद सिंह का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ था. उनका नाम सरिता सिंह था. लेकिन साल 2023 में उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवा दिया और लड़का बन गए.
सरिता सिंह ने चेंज कराया था जेंडर-
शरद सिंह को जिन परिस्थितियों से निकलकर ये खुशी मिली है, वह शब्दों में बयां नहीं हो सकती. सरिता सिंह ने साल 2021-22 में जेंडर चेंज की प्रक्रिया शुरू की थी. दरअसल लड़की होने के बाद भी वह लड़कों की तरह थी. ऐसे में उन्होंने लखनऊ में हार्मोन थेरेपी करवाई. जिससे उनके चेहरे पर दाढ़ी उग आई थी. आवाज भी भारी हो गई थी. साल 2023 की शुरुआत में उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में सर्जरी करा कर जेंडर बदलवा लिया था. 27 जून 2023 को तत्कालीन डीएम उमेश प्रताप सिंह ने उन्हें जेंडर बदलवाने का प्रमाण पत्र शरद सिंह के नाम से दिया था.
जेंडर चेंज कराने वाले शरद सिंह बने पिता-
सविता सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया है. जब सविता सिंह को प्रसव पीड़ा होने लगी तो उनको एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को ऑपरेशन से उन्होंने बेटे को जन्म दिया. शरद सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी ने 10-15 साल पहले जो सपना देखा था, आज वो साकार हो गया.
26 साल बाद घर में बेटे का जन्म-
शरद सिंह ने बताया कि उनकी फैमिली में 26 साल बाद बेटे का जन्म हुआ है. हर इंसान का सपना होता है कि उसे संतान का सुख मिेले, लेकिन जिन परिस्थितियों से निकलकर पिता बनने का सुख मिला है, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है.
साल 2023 में सविता सिंह से की शादी-
शरद सिंह ने 23 नवंबर 2023 को सविता सिंह से शादी की. सविता सिंह पीलीभीत के देवहा गांव की रहने वाली हैं. शरद सिंह और सविता सिंह दोस्त हैं. आपको बता दें कि शरद सिंह ददरौल के प्राथमिक विद्यालय सतवा खुर्द में सहायक अध्यापक के पद पर हैं.
(शाहजहांपुर से विनय पांडेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: