
इंडिया में रोजाना ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आते हैं...ज्यादातर में आरोपी पकड़े नहीं जाते और लोगों को बस संतोष करना पड़ जाता है लेकिन सिंगापुर में कोई ऑनलाइन ठगी करता हुआ पकड़ा गया तो उसे ऐसी सजा मिलेगी कि उसका दर्द कोई सालों तक नहीं भूल पाएगा.
सिंगापुर में ठगी की तो कोड़े पड़ेंगे
सिंगापुर में बढ़ रही ठगी की घटनाओं को देखते हुए वहां की सरकार ने कहा है कि स्कैम से जुड़े अपराधों के लिए कोड़े मारने की सजा पर विचार किया जा रहा है. कोड़े मारना सिंगापुर में कुछ अपराधों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शारीरिक सजा है. इसका इस्तेमाल न्यायिक, सैन्य, स्कूल और घरेलू मामलों में किया जाता है. आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर में 2024 में ठगी के मामलों में लोगों ने अपने 1.1 बिलियन सिंगापुर डॉलर (लगभग 67 अरब रुपये) गंवा दिए, जो कि पिछले 7 की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा है.
ठगों को जिंदगी भर का सबक सिखाना चाहती है सरकार
सिंगापुर की एक मंत्री सन श्यूलिंग ने कहा कि "हमें घोटालेबाजों, सिंडिकेटों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को साफ मैसेज देना चाहिए... अगर आप हमारे लोगों के साथ खिलवाड़ करते हैं, सिंगापुर के लोगों की जीवनभर की बचत लूट लेते हैं, सिंगापुर के लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं, तो हमें उन्हें सबक सिखाने के लिए हरसंभव कोशिश करना चाहिए जिसे वे कभी न भूलें.''
ऐसे ठगी को अंजाम दे रहे स्कैमर्स
सन श्यूलिंग ने चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति अपने सिम कार्ड या बैंक खाते को अजनबियों को देकर जल्दी मुनाफा कमाना चाहता है, तो यह कानून का उल्लंघन होगा. मंत्री सन श्यूलिंग ने बताया कि ठग अब पीड़ितों से उनकी रकम को सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने की बजाय पहले इसे क्रिप्टोकरेंसी में बदलवाने की तरकीब अपना रहे हैं.
टेलीग्राम के जरिए हो रही सबसे ज्यादा ठगी
सन ने कहा कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए होने वाले घोटालों की संख्या 2024 में लगभग दोगुनी हो गई है. सन ने टेलीग्राम से स्ट्रॉन्ग वैरिफिकेशन प्रोसेस अपनाने का अनुरोध किया और कहा कि सरकार प्लेटफॉर्म को कड़े नियमों का पालन करवाने के लिए नए कानून लाने पर विचार कर रही है.