scorecardresearch

Tiny Italian Village Offer: आपदा में अवसर! यूएस इलेक्शन से दुखी लोगों को इटली का ये गांव दे रहा 90 रु में घर... 

ओल्लोलाई और इटली के दूसरे ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या घट रही है. एक समय 2,250 लोगों का घर रहा यह गांव अब सिर्फ 1,150 की जनसंख्या पर सिमट चुका है. रोजगार के अवसर कम हुए हैं, परिवार गांव छोड़ गए, और ओल्लोलाई धीरे-धीरे एक सुनसान-सा गांव बन गया है.

Small Italian village Small Italian village
हाइलाइट्स
  • गांव में हो रही है जनसंख्या कम 

  • हर जरूरत के लिए घर

कुछ समय पहले ही अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं. अमेरिकी लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप को कमला हैरिस से ज्यादा वोट देकर जिताया है और अपना राष्ट्रपति चुना है. हालांकि, माहौल ठंडा हो रहा है, लेकिन कई लोग हैं जो कमला हैरिस की हार से उबर नहीं पाए हैं और डोनाल्ड ट्रंप की जीत से निराश हैं. बस इन्हीं लोगों की निराशा को कम करने के लिए इटली के सर्दीनिया द्वीप का एक छोटा-सा सुंदर गांव, ओल्लोलाई, अमेरिकियों को जिंदगी में दूसरा मौका देने का प्रस्ताव दे रहा है. गांव में केवल 1 यूरो (लगभग 90 रुपये) में घर मिल रहा है.  

यहां खंडहर हो चुके घर सिर्फ एक यूरो (लगभग ₹90) में उपलब्ध हैं, और तैयार घर $105,000 (करीब ₹88 लाख) में. CNN न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो गांव के मेयर फ्रांसेस्को कोलंबू, इस अभियान को लीड कर रहे हैं. उनका मानना है कि अमेरिकी उनके गांव को फिर से जीवित करने के लिए सबसे सही लोग हैं.  

गांव में हो रही है जनसंख्या कम 
दशकों से, ओल्लोलाई और इटली के दूसरे ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या घट रही है. एक समय 2,250 लोगों का घर रहा यह गांव अब सिर्फ 1,150 की जनसंख्या पर सिमट चुका है. रोजगार के अवसर कम हुए हैं, परिवार गांव छोड़ गए, और ओल्लोलाई धीरे-धीरे एक सुनसान-सा गांव बन गया है.

बस इसी को फिर से जीवित करने के लिए 2018 में गांव ने मात्र एक यूरो में घर बेचने की योजना शुरू की थी. हालांकि इस योजना ने काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन अब तक केवल दस ही घर बिके हैं. 

अब, अमेरिकी चुनाव के बाद ओल्लोलाई ने एकबार फिर से अपनी कोशिशों को तेज कर दिया है. लेकिन इस बार, अमेरिकियों को खास प्राथमिकता दी जा रही है.

हर जरूरत के लिए घर
गांव की वेबसाइट में तीन तरह के घरों का प्रस्ताव रखा गया है:  
1. डिजिटल नोमाड्स के लिए फ्री टेम्परेरी घर: ये पूरी तरह फर्निश्ड मकान है. ये उन लोगों के लिए है जो कम समय के लिए यहां आना चाहते हैं. जैसे कुछ  क्रिएटिव चीज बनाने के लिए, किताब लिखने के लिए आदि. 

2. एक यूरो के घर: इनकी शर्त है कि खरीदार को तीन साल के भीतर प्रॉपर्टी को रीकंस्ट्रक्ट करना होगा, जिसमें $30,000 (करीब ₹25 लाख) से ज्यादा खर्च हो सकता है.

3. तुरंत रहने वाले घर: ये मकान $105,000 (करीब ₹87 लाख) तक कीमत के हैं, जो कम झंझट और ज्यादा सुविधाओं की तलाश करने वालों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं.

अमेरिकियों के लिए खास पेशकश
ओल्लोलाई के मेयर कहते हैं, “हमने खासतौर पर यह वेबसाइट अमेरिकी चुनाव के बाद लोगों को घर शिफ्ट करने की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई है." हालांकि वेबसाइट पर किसी राजनीतिक व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन इसका सीधा-सीधा निशाना चुनाव से निराश लोगों की ओर है.  

सर्दीनिया में जीवन कैसा है?
गांव की वेबसाइट के मुताबिक, ओल्लोलाई सिर्फ सस्ती हाउसिंग स्कीम नहीं दे रहा बल्कि बल्कि शहर की जिंदगी के तनाव से दूर होने का एक मौका दे रहा है. यह गांव अपने प्रदूषण-मुक्त माहौल, और एक आरामदायक जिंदगी देगा. इस गांव को अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है.