scorecardresearch

केरल : प्लास्टिक के जाल में फंसा था अजगर, स्नेक रेस्क्यू करने वाले शख्स ने ऐसे बचाई जान

अरुण सी मोहन 10 सालों से स्नेक रेस्क्यू (Snake Rescue)करने का काम कर रहे हैं. वह इन दस सालों में कई सांपों को बचा चुके हैं. उन्हें यह काम काफी पसंद है.

स्नेक रेस्क्यू करने वाले शख्स बचाई अजगर की जान स्नेक रेस्क्यू करने वाले शख्स बचाई अजगर की जान
हाइलाइट्स
  • अरुण सी मोहन अबतक बचा चुके हैं कई सांपों की जान

  • अरुण वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का भी रखते हैं शौक

Man Rescues Python : अजगर का नाम लेते ही, जहां लोगों को डर लगने लगता है वहीं, केरला के कुट्टनाड के एडथुआ में रहने वाले एक स्नेक रेस्क्यू करने वाले शख्स ने अपनी जान पर खेलकर अजगर की जान बचाई. दरअसल, अजगर प्लास्टिक के जाल में फंस गया था, उसे गंभीर हालत में देखते हुए अरुण सी मोहन ने अजगर को जाल से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गया. 

कई बार लोग बेजुबान जानवर को बचाने के लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं. ऐसे ही मोहन ने भी इस 10 फीट से ज्यादा लंबे अजगर की जान बचाई. इसका वजन लगभग 11 किलो है. फिलहाल अजगर की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है. 

देखभाल के लिए घर पर ही रख रहा अजगर का ध्यान 

मोहन ने बताया कि जब वह एडथुआ पहुंचे तो उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने उस अजगर के बारे में बताया, जोकि सब्जियां उगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के जाल में फंस गया था. अजगर का घाव गहरा था. ऐसे में उसने अजगर को जाल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया और इसके बाद मोहन उसे देखभाल के लिए अपने घर ले गया. 

मोहन का कहना है कि वह लगातार इस अजगर की देखभाल कर रहा है और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जा रहा है. उसने बताया कि वह पिछले 10 सालों से सांपों को बचाने का काम कर रहा है. साथ ही वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में रुचि रखता है. 

ये भी पढ़ें: