
साल 2024 में कई बातों की चर्चा सबसे ज्यादा रही. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मजाकिया बयान से लेकर केले की करोड़ों रुपये के केले तक सोशल मीडिया पर लगातार बातचीत रही. चलिए साल के आखिर में जानते हैं कि इस पूरे साल सोशल मीडिया पर क्या-क्या और किन बातों की चर्चा रही.
1. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक समारोह के दौरान मंत्री रामदास आठवले को लेकर एक मजाकिया बयान दिया. इसको लेकर साल 2024 में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही. दरअसल, गडकरी ने NDA की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख आठवले को लेकर कहा था कि इस बात की गारंटी नहीं है कि NDA सरकार चौथी बार लौटेगी, लेकिन ये तय है कि रामदास आठवले मंत्री जरूर बनेंगे. साथ ही गडकरी ने तब आठवले को राजनीति का मौसम वैज्ञानिक भी बताया.
2. मध्य प्रदेश के भोपाल में अक्टूबर महीने के दौरान थाने में फैजल नाम के एक शख्स को अनोखी सजा मिली. उन्हें 21 बार सलामी की सजा सुर्खियों में रही. दरअसल हाईकोर्ट के आदेश के बाद फैजल नाम के युवक ने भोपाल के मिसरोद थाने में पहुंचकर तिरंगे को सलामी दी. साथ ही 21 बार भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भीड़ भी जुटी. इससे पहले फैजल पर हिंदुस्तान के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने का आरोप लगा था. फिर अदालत ने उसे जमानत दे दी. लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी जोड़ दी, जो चर्चा का विषय बन गईं थीं. इन्हीं शर्त के तहत उसे महीने में दो बार पुलिस स्टेशन जाना था, 21 बार राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देनी थी और हर बार भारत माता की जय कहना था. हालांकि फैजल ने तब कहा था कि उससे नशे में ऐसा हुआ और उसे अपनी गलती का एहसास है.
3. कर्नाटक में मैंगलोर के पास किन्नीगोली से एक स्कूली छात्रा की बहादुरी का वीडियो भी चर्चा में रही. दरअसल उसने हादसे की चपेट में आई अपनी मां की जान बचा ली. चेतना नाम की ये महिला अपनी बेटी को ट्यूशन सेंटर से लेने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी एक ऑटो उस पर पलट गया. इसके बाद उसकी बेटी ने तुरंत ऑटो को उठाया और अपनी मां को बाहर निकाल लिया. इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चेतना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जबकि ऑटो चालक और दूसरे यात्रियों को मामूली चोटें आईं थीं.
4. दिल्ली में स्पाइडरमैन भी सुर्खियों में रहा. इस युवक को गाड़ी के बोनट पर स्पाइडरमैन की तरह बैठना महंगा पड़ा था. द्वारका पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसकी गाड़ी का 26 हजार रुपये का चालान कर दिया. ये मामला जुलाई महीने का रहा. आरोप है कि इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था और सीट बेल्ट भी नहीं लगाई गई थी.
5. भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन चर्चा में रहे. उन्होंने एक महंगी इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी और उस पर नींबू मिर्च भी लगाई. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ, तो वो सुर्खियों में आ गए. इसी वीडियो में वो नारियल फोड़ते भी दिखाई दिए थे.
6. दीवार पर टेप से चिपका खास केला नवंबर में अमेरिका के न्यूयॉर्क में नीलामी के दौरान 52 करोड़ रु. में बिका. ये नीलामी सिर्फ एक केले की नहीं थी, ये एक मशहूर कलाकृति की नीलामी थी. इस आर्टवर्क के नाम पर दीवार पर टेप से चिपका एक केला था. नीलामी में इसे 6.2 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से 52 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इसे खरीदने वाले चीन के क्रिप्टो कारोबारी जस्टिन सन थे. हालांकि बाद में उन्होंने इस 52 करोड़ रु. के केले को खा लिया था.