मदर्स डे के मौके पर पूरा सोशल मीडिया माओं को थैंक यू बोलने में लगा हुआ है. एयरलाइन्स भी इससे पीछे नहीं छूटी हैं. इसी कड़ी में इंडिगो ने मदर्स डे के मौके पर फेसबुक पर एक 1 मिनट का वीडियो शेयर किया है, जो इस खास मौके पर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.
अब इंडिगो एयरलाइन से जुड़ी ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो है अमन ठाकुर का, जिसमें वे फ्लाइट के को-पायलट हैं. उसी फ्लाइट में उनकी मां भी क्रू मेंबर्स में से एक हैं.
डोमेस्टिक फ्लाइट इंडिगो के फर्स्ट ऑफिसर के रूप में अमन ठाकुर ने फ्लाइट में एक अनाउंसमेंट की जिसका वीडियो इंटरनेट पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो के शुरुआत में ये अनाउंसमेंट किसी भी नॉर्मल अनाउंसमेंट जैसी ही लगती है, लकिन जब आखिर में पहुंचती है तो फ्लाइट में बैठे सभी लोग खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाते.
मां के साथ उड़ाएंगे फ्लाइट
अमन ठाकुर माइक में अनाउंसमेंट करते हुए कहते हैं, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज बहुत स्पेशल दिन है. आज मदर्स डे है. मुझे उम्मीद है आप सभी अपनी माओं को खूब प्यार, दुलार और इज्जत दे रहे होंगे. मैं आज मदर्स डे के मौके पर एक अनाउंसमेंट करना चाहता हूं. मुझे 24 साल हो गए हैं जिसमें मैं एक पैसेंजर के तौर पर अपनी मां के साथ फ्लाइट में उड़ रहा हूं. लेकिन आज का दिन काफी स्पेशल है क्योंकी आज मैं इनकी फ्लाइट का को-पायलट हूं. और ऐसा पहली बार होगा जब मेरी मां मेरी फ्लाइट में एक पैसेंजर के तौर पर मेरे साथ बैठेंगी. थैंक यू मां हमेशा मेरे साथ रहने के लिए. थैंक यू फॉर एवरीथिंग.”
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और ये गिनती लगातार बढ़ रही है. लोग इस वीडियो पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “मां और बेटा एक ही जगह पर नौकरी, वाह बहुत बड़ी बात है.” वहीं एक और यूज़र ने कमेंट किया है, “वाह! ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. बधाई.” एक अन्य यूज़र ने लिखा है, “बधाई हो! ये बहुत ख़ुशी की बात है.”