चीन की चेतावनियों को दरकिरानर करते हुए अमेरिकी संसद के सदन हाउस ऑफ रीप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंच गई हैं. इसके बाद से ही चीन बौखलाया हुआ है. पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर चीन का कहना है कि अमेरिका ने 'वन चाइना पॉलिसी' का उल्लंघन किया है. चीन की आर्मी ने ताइवान को चारों तरफ से घेर लिया है.
इस वक्त चीन और ताइवान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस चर्चा के बीच हम आपको चीन में मौजूद अजीबोगरीब कानून के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे और सोचने पर मजबूर भी कि आखिर ऐसे नियम कायदे की जरूरत ही क्यों पड़ी.
चीन दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां सबसे अधिक जानवरों का मांस खाया जाता है. चीन में लोग पेशाब में अंडे उबाल कर खाते हैं. माना जाता है कि इससे मर्दों की ताकत बढ़ती है.
चीन में बच्चों को कहीं भी शौच करने की आजादी है. चीन में बच्चे एक विशेष तरह की आउटफिट में दिखते हैं.
चीन में अगर आप अमीर हैं तो अपनी जगह किसी दूसरे को पैसे देकर अपनी सजा उससे कटवा सकते हैं. पैसे लेकर वो आदमी आपकी सजा काट सकता है.
चीन में कारें Pedestrian पर नहीं रुकती हैं. बीजिंग के यातायात कानूनों के अनुच्छेद 40 के अनुसार बिजली से चलने वाले वाहनों के चालकों को पैदल यात्री क्रॉसिंग पर रुकने से मना किया जाता है, और यदि वे ऐसा करते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाता है.
चीन के कानून के मुताबिक वहां की सारी जमीन सरकार की है. ऐसे में अगर आप अपने खरीदे हुए घर में रहते हैं तो आपके पास उसका मालिकाना हक नहीं होगा. सरकार यहां जमीन 20 से 70 साल के लिए लीज पर देती है.
चीन में एक ऐसी साइट है जिसपर लड़कियां किराए में मिलती हैं. यहां एक हफ्ते के लिए आप दो हजार में लड़की किराए पर ले सकते हैं. क्योंकि चीन में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या कम है.
चीन की महिलाएं शादी से कुछ दिन पहले सर्जरी के माध्यम से अपनी वर्जिनिटी दोबारा हासिल कर सकती हैं.
चीन के लोग स्वादिष्ट भोजन के नाम पर बिल्लियों को खाते हैं. चीन में सबसे ज्यादा मौत की सजा दी जाती है.
चीन में जब सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाती है, तो उनकी यूनिफॉर्म की कॉलर में पिन लगाई जाती है ताकि वह सिर झुकाए तो उसे पिन चुभ जाए.