scorecardresearch

आधी रात को बीच सड़क पर बंद हो गई लड़की की बाइक...डिलीवरी बॉय ने यूं निभाया फर्ज

सोशल मीडिया मार्केटियर और कंटेंट राइटर अक्षिता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, तापमान करीब 17 डिग्री था और घड़ी में 12 बजकर 15 मिनट हो रहे थे. आधी रात को घर जाते समय मेरी बाइक बीच सड़क पर बंद हो गई, गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया था.

Swiggy Delivery boy Swiggy Delivery boy
हाइलाइट्स
  • रौशन ने अपनी गाड़ी से दिया पेट्रोल

  • आधी रात को सड़क पर बंद हो गई गाड़ी

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. शायद इसी की वजह से दुनिया कायम है. कई बार कोई अजनबी हमारे लिए ऐसा कुछ कर जाता है कि हम ताउम्र उसके लिए अहसान मानने लगते हैं. ऐसी ही कुछ घटना घटी अक्षिता चंगन के साथ. अक्षिता ने लिंक्डइन पर इसका जिक्र करते हुए एक पोस्ट शेयर की. अक्षिता ने ये पोस्ट एक महीने पहले शेयर की थी जोकि अब वायकल हो रही है.

अक्षिता ने मांगी मदद
सोशल मीडिया मार्केटियर और कंटेंट राइटर अक्षिता ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, तापमान करीब 17 डिग्री था और घड़ी में 12 बजकर 15 मिनट हो रहे थे. आधी रात को घर जाते समय मेरी बाइक बीच सड़क पर बंद हो गई, गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया था. सुनसान सड़क पर कोई नजर नहीं आ रहा था. अक्षिता और उनका भाई सड़क किनारे खड़े होकर इंतजाम कर रहे थे. तभी दोनों की नजर एक डिलीवरी बॉय पर पड़ी जो अपना फोन चेक कर रहा था. अक्षिता के भाई ने डिलीवरी वाले से बाइक टो करवाने के बारे में पूछा. डिलीवरी वाले ने कहा कि वो दूसरी तरफ जाना है और वो डिलीवरी के लिए लेट नहीं हो सकता. 

रौशन ने अपनी गाड़ी से दिया पेट्रोल
डिलीवरी वाले ने उनसे एक खाली बोतल मांगी. अक्षिता और उनके भाई के पास कोई खाली बोतल नहीं थी. इसके बाद डिलीवरी वाले ने अपने बैग से पानी की बोतल निकाली और उसे खाली किया. फरिश्ता बनकर आया ये शख्स अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बोतल में भरने लगा ताकि अक्षिता और उसका भाई नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुंच सकें. अक्षिता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि डिलीवरी बॉय का नाम रौशन डालवी था. उन्होंने कहा कि यूं तो उन्होंने इंसानियत और दया के कई किस्से पढ़े-सुने थे लेकिन पहली बार उनके साथ ऐसा कुछ हुआ.

बता दें कि डिलीवरी बॉय स्विगी में काम करता है. अक्षिता के इस पोस्ट के बाद से लोग रौशन की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने रौशन की दिलेरी को सैल्यूट किया.