scorecardresearch

नौकरी छोड़ी तो मालिक ने लड़की को थैली भरकर पकड़ा दिए सिक्के, लोग बोले-ऐसी सैलरी न ही मिले तो अच्छा

मान लीजिए आपने रिक्शेवाले को 100 रुपये का नोट दिया और किराए के 20 रुपये काटकर अगर वो आपको बाकी के सिक्के लौटाने लगे तो यकीनन आप एक बार तो उससे जरूर कहेंगे भैया नोट दे दो.

Coins Coins
हाइलाइट्स
  • नोटों की बजाय सिक्के क्यों?

  • सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ऑटो, ई- रिक्शा हो या बस...हम में से ज्यादातर लोग इन्हें बंधे हुए नोट तो देते हैं लेकिन इनसे चिल्लर लेने में मुसीबत आती है. मान लीजिए आपने रिक्शेवाले को 100 रुपये का नोट दिया और किराए के 20 रुपये काटकर अगर वो आपको बाकी के सिक्के लौटाने लगे तो यकीनन आप एक बार तो उससे जरूर कहेंगे भैया नोट दे दो. 

ताइवान के ताइनान शहर में ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक ड्रिंक शॉप के कर्मचारी को उसकी आखिरी सैलरी में सिक्के ही सिक्के पकड़ा दिए गए. उसकी आखिरी सैलरी लगभग ₹17,900 या US$215) को सिक्के में दिया गया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है.

क्या है पूरा मामला?
19 साल की लियू ताइनान की एक ड्रिंक शॉप में काम करती थी. लियू ने इस्तीफा देने के बाद अपनी आखिरी सैलरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लियू ने बताया कि उसे सैलरी एक प्लास्टिक बैग में दी गई जिसमें NT$1, NT$5 और NT$10 के सिक्के थे. इन सिक्कों को बैंक में जमा कराने में उसे करीब एक घंटा लग गया.

नोटों की बजाय सिक्के क्यों?
दुकान की मालकिन ने कहा कि यह एक तरह की Shock Education थी, ताकि लियू को सबक सिखाया जा सके. उनका आरोप था कि लियू का व्यवहार सहकर्मियों के प्रति खराब था और वह कई बार बिना बताए छुट्टी पर चली जाती थी. उन्होंने यह भी कहा कि लियू ने नौकरी के एक महीने के अंदर ही एडवांस में वेतन ले लिया था और तीन दिन तक बिना जानकारी के गायब रही.

लियू ने बताया कि जब उसने देखा कि उसकी सैलरी में लगभग 50 रुपये कम हैं, तो उसने इसकी शिकायत की. इस पर मालिक ने लियू का मजाक उड़ाते हुए कहा, "यहां एक भिखारी आई है, इसे 50 रुपये दे दो."

सम्बंधित ख़बरें

लोगों ने क्या कुछ कहा
ताइवान के लेबर अफेयर्स ब्यूरो के एक अधिकारी ली शुआनचांग ने कहा, “कानूनी रूप से भुगतान में देरी या कटौती नहीं हुई है, इसलिए नियमों का उल्लंघन नहीं है, लेकिन इस तरह का व्यवहार अपमानजनक जरूर है.”

ऑनलाइन कई लोगों ने इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की. एक यूज़र ने पूछा, “क्या मालिक ये जानबूझकर कर रही है ताकि दूसरों को डराया जा सके?”

वहीं एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, “शायद दुकान में काम नहीं चल रहा, तो मालिक को सिक्के गिनने का शौक चढ़ गया.”

चीन में भी हुआ था ऐसा मामला
ऐसा ही एक मामला चीन के सिचुआन प्रांत में भी सामने आया था, जहां एक कर्मचारी को 8,000 युआन (US$1,000) वेतन 10 किलो वजन के सिक्कों में दिया गया था. अदालत ने जब मालिक को सिक्के गिनने को कहा, तो वह खुद परेशान होकर अंत में बैंक ट्रांसफर से भुगतान और माफी देने पर राजी हुआ.