scorecardresearch

खोकर पाने की खुशी! 13 साल पहले हुए थे गुम, अब अचानक पार्सल में आया खोए हुए नकली दांतों का तोहफा

स्पैनिश अधिकारियों को पॉल बिशप के ये डेन्चर (नकली दांत) लैंडफिल में मिले थे, जिसके बाद उन्होंने उनके डीएनए का उपयोग करके पॉल को ट्रैक किया है. 63 साल के पॉल का कहना है कि स्टैलीब्रिज में उनके घर पर लेटरबॉक्स में जब ये लोग उनके दांत लेकर आए तो वे दंग रह गए.

False teeth False teeth
हाइलाइट्स
  • पार्सल में आया खोए हुए नकली दांतों का तोहफा

  • 13 साल पहले गुम हो गए थे थे दांत

हमें सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है, जब बहुत समय के बाद कोई खोई हुई चीज मिले, जिसे हम भूल चुके होते हैं. कुछ खोकर पाने की खुशी सबसे अनोखी होती है. अब ऐसे ही पॉल बिशप नाम के एक शख्स को सालों बाद अपने खोये हुए नकली दांत मिले हैं. बहुत पहले बेनिडोर्म में एक रात एक बिन में उल्टी करते समय उनके ये दांत निकल कर कहीं गिर गए थे, जिसके बाद अब जाकर उन्हें ये फिर से मिले हैं. 

डीएनए का उपयोग करके किया गया ट्रैक 

स्पैनिश अधिकारियों को पॉल बिशप के ये डेन्चर (नकली दांत) लैंडफिल में मिले थे, जिसके बाद उन्होंने उनके डीएनए का उपयोग करके पॉल को ट्रैक किया है. 63 साल के पॉल का कहना है कि स्टैलीब्रिज में उनके घर पर लेटरबॉक्स में जब ये लोग उनके दांत लेकर आए तो वे दंग रह गए.

13 साल पहले गुम हो गए थे थे दांत  

पॉल कहते हैं, “2011 में स्पेनिश रिसॉर्ट में दोस्तों के साथ हम सब बर्थडे पर ड्रिंक कर रहे थे. रात के 11 बज रहे थे और हमने सुबह से कुछ नहीं खाया था. जब हम एक और बार में गए तो ध्यान आया कि मेरे नकली दांत मुंह में हैं ही नहीं. एक दोस्तों ने जब कहा कि तुम्हारे दांत कहां हैं? तो मुझे एहसास हुआ कि वे बिन में रह गए हैं.”
 
पॉल बताते हैं कि उन्होंने उन दांतों को काफी जगह ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले.  उन्हें अपने डेन्चर के बिना ही बची हुई छुट्टी बितानी पड़ी. घर वापस आने के बाद, पॉल ने डेन्चर के एक नए सेट पर 61 हजार रुपए तक खर्च किए. 

पार्सल में आया खोए हुए नकली दांतों का तोहफा 

हालांकि, पॉल तो इस मामले को भूल भी चुके थे. लेकिन जब पार्सल में उन्होंने अपने खोये हुए दांत देखे तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपने दांतों को हाथ में लेकर वे पत्र के बारे में कहते हैं हैं कि इसमें लिखा है कि ये दांत बहुत सालों से स्टोर में रखे गए थे. जिसके बाद लैब तकनीशियन ने उन्हें डीएनए के माध्यम से पहचाना. 

कर चुका हूं कई एड्रेस चेंज 

पॉल बिशप कहते हैं कि पिछले 10 सालों में वे कई एड्रेस बदल चुके हैं. मुझे ट्रेस करके इन दांतों को मुझ तक पहुंचाया गया है. वे कहते हैं, "मेरे नकली दांत बिल्कुल सही स्थिति में हैं और बिल्कुल नए दिखते हैं.किसी ने उन्हें साफ करने के लिए समय निकाला है.

हालंकि अब पॉल को ये वाले दांत फिट नहीं होते हैं, इसीलिए उन्होंने इन नकली दांतों को रिज हिल वर्किंग मेन्स क्लब में प्रदर्शित करने पर विचार का मन बना रहे हैं. "