scorecardresearch

The AssTag Success Story: थिएटर छोड़ शुरू किया अपना यूट्यूब चैनल, अब लाखों में है फैन फॉलोविंग... कुछ ऐसी है जौनपुर के Kushal Dubey की कहानी

एक्टिंग में डिप्लोमा हासिल कर चुके कुशल ने कुछ साल थिएटर करने के बाद फैसला किया कि वह शॉर्ट फिल्में बनाया करेंगे. 'सूरज-चंदा', 'पिद्दी की गद्दी' जैसी फिल्में बनाने के बाद उन्होंने महसूस किया कि उनके काम को पहचान तभी मिल पाएगी जब वह अपने लिए एक ऑडियंस तैयार करेंगे. यहीं से शुरू हुआ The Asstag का सफर. 

Kushal Dubey (Photo: Instagram/imkushalvat) Kushal Dubey (Photo: Instagram/imkushalvat)

कुशल दुबे एक ऐसा नाम है जो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. कुशल का यूट्यूब चैनल The AssTag उनकी पहचान बन गया है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कुशल अपने जीवन में दिशाहीन महसूस कर रहे थे और उन्हें नहीं मालूम था कि उन्हें किस ओर बढ़ना है. आइए आपको बताते हैं कि यूपी के एक छोटे से गांव से आने वाले लड़के ने यूट्यूब पर कैसे अपनी पहचान बनाई.

कौन हैं कुशल दूबे
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खपराहा भुआं कला के रहने वाले कुशल यूट्यूब पर आने से पहले भी पेशे से एक्टर थे. कुशल ने लखनऊ की भारतेन्दु नाट्य अकादमी से अभिनय में डिप्लोमा करने के बाद कई नाटकों में भी काम किया है. वह अपनी वीडियोज़ के माध्यम से अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बात करते हैं और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं.कुशल ने अपने वीडियो में अक्सर उत्तर प्रदेश की संस्कृति और अवधी बोली का प्रयोग होता है. उनके इसी अंदाज की वजह से लोग उनसे जुड़ा हुआ महसूस कर पाते हैं.

ऐसे हुआ ऐसटैग का जन्म
एक्टिंग डिप्लोमा हासिल करने के बाद कुशल थिएटर में अभिनय तो कर रहे थे, लेकिन उनके जीवन में एक दिशाहीनता बनी हुई थी. यूपी तक से खास बातचीत में कुशल बताते हैं कि शुरूआती 4-5 सालों में संघर्ष करने के बाद उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ शॉर्ट फिल्में शूट करने का फैसला किया.

सम्बंधित ख़बरें

कुशल ने 'सूरज-चंदा', 'पिद्दी की गद्दी' जैसी फिल्में बनाने के बाद महसूस किया कि उनके काम को पहचान तभी मिल पाएगी जब वह अपने लिए एक ऑडियंस तैयार करेंगे. यहीं से शुरू हुआ The Asstag का सफर. 

कुशल ने ऐसटैग के नाम से चैनल शुरू किया. और उस पर ठेठ हिन्दी भाषा में ऐसी वीडियोज़ डालना शुरू कीं जिनसे हिन्दी बेल्ट के लोग जुड़ा हुआ महसूस कर सकेंग. शुरुआती समय में उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन इस समय उनके दोस्तों और माता-पिता का साथ उनके लिए अहम साबित हुआ. 

देखते ही देखते कुशल का चैनल चल पड़ा. बात करें मौजूदा दौर की तो करीब एक साल पहले पोस्ट की गई उनकी वीडियो 'बेटे की विदाई' उनके चैनल की सबसे सफल वीडियो है. इस वीडियो को 38 लाख बार देखा जा चुका है. इसके अलावा एक महीने पहले पोस्ट की गई बाप-बेटा सीरीज की वीडियो 'जैसे माई वैसे बिटवा' पर भी 26 लाख व्यूज़ आ चुके हैं.

क्या हैं भविष्य की योजनाएं?
आज के समय में कुशल के यूट्यूब चैनल पर 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा कुशल ने The Asstag Lite नाम से भी एक यूट्यूब चैनल बनाया है जिसपर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. सोशल मीडिया पर पहचान बनाने के बाद अब कुशल बड़े पर्दे पर छाने की चाह रखते हैं.

यूपी तक के साथ खास बातचीत में कुशल ने बताया कि वह नेटफ्लिक्स के साथ एक सीरीज़ के लिए बात कर रहे हैं. सब कुछ सही रहने पर वह जुलाई 2025 में उस सीरीज़ की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा वह अपने चैनल पर भी जल्द ही वेब सीरीज़ लेकर आने वाले हैं.