
कहते हैं कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती... और इसी तरह हर पत्थर की तरह दिखने वाली चीज पत्थर नहीं होती... कई बार यह ऐसा कुछ हो सकती है कि आप दंग रह जाएं. जी हां, और ऐसा कुछ देने को मिला है रोमानिया में. रोमानिया की एक महिला ने अनजाने में 3.5 किलोग्राम (7.7 पाउंड) के एम्बर के टुकड़े को दशकों तक दरवाज़े के स्टॉप के रूप में इस्तेमाल किया.
दक्षिण-पूर्वी रोमानिया में एक नदी में इस महिला को यह पत्थर मिला, जिसे वह अपने दरवाजे पर स्टॉपर की तरह इस्तेमाल करती रहीं. यह पत्थर अब तक मिले सबसे बड़े एम्बर के टुकड़ों में से एक है, जिसकी कीमत नौ करोड़ 42 हजार रुपये से ज्यादा थी,
एम्बर एक पेड़ का जीवाश्म है , जो अपने रंगों के लिए बेशकीमती है और आमतौर पर कोल्टी गांव के आसपास पाया जाता है. यहां 1920 के दशक से खनन होता रहा है. महिला के एम्बर की पहचान रूमानाइट के रूप में की गई, जो अपने रिच रेड टोन्स के लिए जानी जाने वाली एक किस्म है. एल पैस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोमानियाई अधिकारियों ने इसे क्राको (पोलैंड) में इतिहास संग्रहालय के विशेषज्ञों को सौंप दिया.
70 मिलियन साल पुराना हो सकता है
पोलिश एक्सपर्ट ने इस एम्बर पत्थर की प्रामाणिकता की पुष्टि की और अनुमान लगाया कि यह 38.5 से 70 मिलियन साल पुराना हो सकता है. इसकी खोज वैज्ञानिक स्तर और संग्रहालय स्तर दोनों पर बहुत महत्व रखती है. बुज़ौ के संग्रहालय में फिलहाल इसे रखा गया है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसका मूल्य अकल्पनीय है. एक्सपर्ट का दावा है कि यह दुनिया के सबसे बड़े टुकड़ों में से एक है और अपनी तरह का सबसे बड़ा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सालों तक इस मूल्यवान पत्थर को अनदेखा कर दिया गया और यह एक मामूली दरवाज़े के स्टॉप के रूप में काम करता रहा. 1991 में महिला के निधन के बाद, उसके रिश्तेदार ने इसके संभावित मूल्य को पहचाना और इसे रोमानियाई राज्य को बेच दिया.