
राजस्थान के बहरोड में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दुल्हन के भाइयों की जगह सेना के जवानों ने दुल्हन की चादर पड़ी. साथ ही विदाई के समय दुल्हन की गाड़ी को धक्का दिया व जवानों ने मिलकर पिता की जगह बेटी का कन्यादान किया.
क्या है मामला
अपने शहीद दोस्त को दिए वादे को पूरा करने के लिए 39 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने शहीद कंवरपाल सिंह की बेटी की शादी में भाई व पिता का फर्ज अदा किया. इन पलों को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई. इस पूरे शादी के वीडियो व फ़ोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और यह शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है.
शहीद जवान को दिए वादे को किया पूरा
कोटपूतली जिले के बहरोड के पुतिना गांव में शाहिद कंवरपाल सिंह चौहान की बेटी बबली कवर की शादी हुई. बटालियन ग्रेनेडियर यूनिट से 7 वीर सैनिक और 39 राष्ट्रीय राइफल से 10 जवान बेटी का कन्यादान करने के लिए पहुंचे. शादी में सेना के जवानों ने पिता व भाई का फर्ज अदा किया.
दुल्हन की एंट्री के समय दुल्हन के ऊपर फूलों की चादर भाई पकड़ते हैं. लेकिन बबली की शादी में सेना के जवान फूलों की चादर पकड़े नजर आए. तो दुल्हन की विदाई के समय जो फर्ज पिता अदा करता है. वो फर्ज भी सेना के जवानों ने अदा किया और दुल्हन की गाड़ी को धक्का दिया. गांव में इन दृश्यों को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई. सेना के जवानों के इस कदम की सब तरफ तारीफ हो रही है. कंवरपाल सिंह चौहान शहीद हो गए थे. उससे पहले साथी सैनिकों न कंवरपाल से वादा किया था कि वो उसकी बेटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सरपंच ने व्यक्त किया जवानों का आभार
दोस्त से किए वादे को पूरा करने के लिए सेना के जवान बबली की शादी में पहुंचे. बबली का सैनिकों ने कन्यादान किया. इस दौरान कुतिना गांव के सरपंच रविंद्र चौहान ने कहा कि हम सभी जवानों का आभार व्यक्त करते हैं. इन सैनिकों ने शहीद के परिवार को जो सहयोग और सम्मान दिया है. यह सम्मान हमेशा लोगों की याद में बसा रहेगा. शादी समारोह के कार्यक्रम के दौरान सैनिक भाई व पिता के सभी फर्ज पूरे करते नजर आए. कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे मामले की वीडियो बनाएं व फोटो लिए और अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.