
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां पुलिस पिछले दो दिनों से एक मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई थी. आज आखिरकार बिजनौर पुलिस ने इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
शहर जाना चाहती थी पत्नी
बिजनौर एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने कहा, इस पूरी घटना में सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर पत्नी ने अपने पति को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब देते हुए एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि दो कारणों की वजह से आरोपी शिवानी ने अपने पति की हत्या की. पहला कारण है कि वह अपने पति के परिवार के साथ गांव में नहीं रहना चाहती थी. वो अपने पति के साथ शहर जाना चाहती थी लेकिन शिवानी के पति को ये मंजूर नहीं था.
शक करता था पति
दूसरी वजह ये कि शिवानी का पति उस पर काफी शक करता था और इसी शक के चलते उसके साथ कई बार मारपीट भी की थी. पत्नी अपने पति के इस व्यवहार से इतनी गुस्से में आ गई कि उसने अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली. आरोपी पत्नी ने पहले अपने पति को मखाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और उसके बाद अपने पति का गला घोटकर मार डाला.
पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी
आरोपी पत्नी शिवानी अभी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस केस को सुलझाने के लिए अभी और छानबीन में लगी हुई हैं. बिजनौर एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट बताया गया है कि जिस व्यक्ति ने मृतक की गला दबाकर हत्या की है. उसने अपने लेफ्ट हैंड साइड के हाथ का ज्यादा इस्तेमाल किया है.
राइट हैंड पहले से था फ्रैक्चर
पुलिस ने जांच पड़ताल में यह भी पाया कि आरोपी पत्नी शिवानी का राइट हैंड में पहले फ्रैक्चर हो चुका है. इसलिए आरोपी पत्नी ने अपने लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल ज्यादा किया. पुलिस ने इस पूरे सीन को री क्रिएट भी कराया था, वहीं पुलिस को एक वीडियो भी हाथ लगा है, जिसमें दोनों पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो रही है और बच्चा रो रहा है.
नौकरी और पैसा हड़पना चाहती थी
वहीं दूसरी ओर मृतक के परिवार वालों का कहना है कि इस पूरी घटना को अंजाम मृतक की पत्नी अकेली नहीं दे सकती, उसके साथ कोई ना कोई व्यक्ति जरूर शामिल है. मृतक के परिवार वालों का यह भी कहना है कि आरोपी पत्नी ने अपनी पति को इसलिए मार डाला क्योंकि वह उसकी सरकारी नौकरी और पैसा दोनों चीज हड़पना चाहती है.
-रितिक राजपूत की रिपोर्ट