scorecardresearch

इन देशों ने भी की अपने यहां ताजमहल बनाने की कोशिश, जानिए कितने अलग हैं ये ताजमहल

ताजमहल का नाम दुनिया के सात अजूबों में शुमार है. और शायद इसलिए ही समय-समस्य पर लोग इसकी कॉपी करने की कोशिश करते हैं. भारत से लेकर दूसरे कई देशों में भी आपको ताजमहल की तर्ज पर बने मकबरे मिलेंगे.  हालांकि इनमें से कोई भी ताजमहल की बराबरी नहीं कर सकता है. 

ताजमहल ताजमहल
हाइलाइट्स
  • भारत के अलावा और भी कई देशों में है ताजमहल की कॉपी

  • चीन, बांग्लादेश में भी मिलेंगी ताजमहल जैसी इमारतें

आगरा स्थित ताजमहल प्यार का प्रतीक है. जिसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था. इसके साथ ही यह वास्तुकला कौशल का भी बेहतरीन उदहारण है. इसलिए ही देश-दुनिया से हर साल लाखों टूरिस्ट ताजमहल देखने आगरा पहुंचते हैं. 

ताजमहल का नाम दुनिया के सात अजूबों में शुमार है. और शायद इसलिए ही समय-समस्य पर लोग इसकी कॉपी करने की कोशिश करते हैं. भारत से लेकर दूसरे कई देशों में भी आपको ताजमहल की तर्ज पर बने मकबरे मिलेंगे.  हालांकि इनमें से कोई भी ताजमहल की बराबरी नहीं कर सकता है. 

आज हम आपको बता रहे हैं भारत और दूसरे देशों में बनाए गए ‘ताजमहलों’ का बारे में.

1. मिनी ताज महल: 

मिनी ताज महल

एक सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर ने अपनी पत्नी की याद में यह मिनी ताजमहल बनवाया. फैजुल हसन कादरी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अपने गांव में ऐतिहासिक ताज की प्रतिकृति इस 'मिनी ताज' का निर्माण किया था. इस मकबरे को बनाना फैजुल के जीवन का उद्देश्य बन गया.  

उनकी प्यारी पत्नी तजम्मुली बेगम की 2011 में गले के कैंसर से मृत्यु हो गई. 80 वर्षीयफैजुल  ने इस ताजमहल के निर्माण में अपनी जीवनपूंजी लगा दी. हालांकि अभी भी इस मकबरे को संगमरमर से ढकने के लिए और अधिक पैसों की आवश्यकता है. उम्मीद है कि फैजुल हसन क़ादरी अपने इस मिशन में सफल होंगे.

2. बांग्लादेश का ताजमहल: 

बांग्लादेश का ताजमहल

बांग्लादेश का ताजमहल राष्ट्रीय राजधानी ढाका में स्थित है. ताजमहल के इस मशहूर कॉपी को बांग्लादेश के एक अमीर फिल्म निर्माता अहसानुल्लाह मोनी ने 2008 में बनवाया था. उन्हें अपने देश में ताजमहल  बनाने का विचार 1980 में आया था जब उन्होंने आगरा में ताजमहल का दौरा किया था.

3. यूके का ताजमहल- रॉयल पवेलियन, ब्राइटन, यूके: 

यूके का ताजमहल

रॉयल पवेलियन का निर्माण 1787 में जॉर्ज, प्रिंस ऑफ वेले के लिए समुद्र तटीय रिट्रीट के रूप में शुरू हुआ था. इसे ब्राइटन पवेलियन के रूप में भी जाना जाता है. यह ब्रिटिश स्मारक हमारे प्रतिष्ठित ताजमहल से काफी मिलता-जुलता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्राइटन मंडप का निर्माण और वास्तुकार भारत में प्रचलित 19वीं शताब्दी की इंडो-सरसेनिक शैली से प्रेरित है. 

4. दुबई का ताजमहल- ताज अरबिया:

दुबई का ताजमहल

ताजमहल की तर्ज पर बना ताज अरेबिया 20 मंजिला कांच का होटल है. जिसमें 350 कमरे हैं. इसमें मुगल गार्डन, भूमिगत कार पार्क, रेस्तरां, और नाइट क्लब भी है. दुबई का ताज अरबिया आगरा के ताजमहल से काफी बड़े क्षेत्र में है. 

5. चीन का ताजमहल: 

चीन का ताजमहल

चीन दुनिया की किसी मशहूर चीज का रीमेक न बनाए, ऐसा हो नहीं सकता है. इसलिए, उन्होंने अपना खुद का ताजमहल बनाया और इसे चीन के शेनझेन में थीम पार्क में बनाया गया है. जिसे विंडो टू द वर्ल्ड नाम दिया गया है. इस पार्क की खासियत यह है कि इसमें दुनिया भर के सभी ऐतिहासिक स्मारकों की प्रतिकृतियां हैं. एफिल टॉवर, पीसा की झुकी हुई मीनार के साथ ताजमहल भी आपको यहां देखने को मिलता है. 

6. ताज ऑफ डेक्कन- बीवी का मकबरा: 

ताज ऑफ डेक्कन

अगर आप सोचते हैं कि मुगल वंश में सिर्फ शाहजहां ही अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता थे तो आप गलत हैं. क्योंकि उनकी अगली पीढ़ियों ने भी इस गौरवशाली परंपरा को जारी रखा. उनके पोते और औरंगजेब के बेटे प्रिंस आजम शाह ने अपनी मां दिलरस बानो बेगम की याद में बीबी का मकबरा बनवाया, जो औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है. यह मकबरा कई मायनों में मूल ताजमहल जैसा दिखता है.

7. ताजमहल हाउसबोट, सॉसलिटो, कैलिफ़ोर्निया

ताजमहल हाउसबोट

1970 के दशक के मध्य में जब उद्यमी बिल हारलन ने भारत का दौरा किया, तो वह ऐतिहासिक ताजमहल की सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गए. और जैसे ही वह अपने देश लौटे, उन्होंने सॉसलिटो हाउसबोट, "ताज महल" बनाया, जो नाव पर एक छोटे ताजमहल की तरह है.