scorecardresearch

भई नींबू को भी मिलनी चाहिए Z+ सिक्योरिटी! मंहगा हुआ तो चोर मंडी से चुराकर भाग गया दो बोरे 

नींबू चोरी की ये घटना दो बार हो गई है. पहली बार चोरी 12 अप्रैल को हुई थी और दूसरी बार चोरी 20 अप्रैल को.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

 चोरों ने मंडी से चुराए दो बोरे चोरों ने मंडी से चुराए दो बोरे
हाइलाइट्स
  • नींबू से भरे कार्टन को टेंपो में रखकर भाग गया चोर 

  • दो बार गोदाम से हुए नींबू चोरी 

नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. इसकी कीमत अब 400 रुपये प्रति किलो हो गई है. और यही कारण है कि मंहगे हुए निंबू अब चोरों के निशाने पर है. जयपुर की मुहाना मंडी में एक ही व्यापारी के गोदाम से दो बार नींबू चोरी हो गए हैं.  यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

दो बार गोदाम से हुए नींबू चोरी 

जयपुर मुहाना मंडी यूनियन के अध्यक्ष राहुल तंवर ने कहा कि नींबू व्यापारी दीपक शर्मा के गोदाम से नींबू चोरी की घटना दो बार हो गई है. पहली बार चोरी 12 अप्रैल को दोपहर 1 बज कर 15 मिनट पर हुई थी और दूसरी बार चोरी 20 अप्रैल को शाम 4:30 बजे हुई. नींबू के गोदाम से कट्टे ग़ायब होने पर नींबू चोरी की जानकारी व्यापारी को लगी तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. उसमें चोरी करने वाला व्यक्ति नींबू से भरे कार्टन ले जाता हुआ दिख रहा है. 

नींबू से भरे कार्टन को टेंपो में रखकर भाग गया चोर 

व्यापारी दीपक शर्मा का कहना है कि 12 अप्रैल को वह अपनी दुकान पर ही थे. उस वक़्त ग्राहकों की भीड़ लगी थी, तभी चोर ग्राहक बनकर नींबू खरीदने के लिए मोलभाव करने लगा. उसके बाद गोदाम से नींबू के कार्टन उठा कर तोलने के लिए कांटे पर रखा. जबतक दीपक हिसाब बना रहे थे, तबतक चोर नींबू से भरे कार्टन को टेंपो में रखकर भाग गया. दूसरी बार 20 अप्रैल को भी इसी तरह से एक चोर नींबू ख़रीदने के लिए ग्राहक बनकर दुकान पर आया. इस बार भी चोर नींबू खरीदने का मोल भाव करते हुए बातों में उलझाया और नजरें बचाकर नींबू के कार्टून चोरी कर ले गया.

(शरत की रिपोर्ट)