scorecardresearch

Hakimi internet star: कुली बनकर इस कुत्ते ने कमा डाले इतने लाख कि आपकी सालाना कमाई भी कम लगने लगेगी

चीन के लिजिआंग में हकीमी नाम के डॉग ने कुली का काम करके महज 3 दिनों में 23 लाख रुपये कमा लिए.

Hakimi the Husky has become a tourist attraction for his “work”. (Photo: Weibo/chinapress) Hakimi the Husky has become a tourist attraction for his “work”. (Photo: Weibo/chinapress)
हाइलाइट्स
  • केवल तीन दिनों में लाखों की कमाई

  • डॉग बना इंटरनेट सेंसेशन

हफ्ते में 9 से 5 की नौकरी कर रहे ज्यादातर लोग साल में 12 से 15 लाख ही कमा पाते हैं. लेकिन चीन में एक डॉग ऐसा है जिसने महज 3 दिनों में 23 लाख रुपये कमा लिए. मामला चीन के लिजिआंग का है. 

ट्रॉली खींचकर 3 दिन में कमाया 23 लाख
लिजिआंग में एक होमस्टे में जब आप चेकइन करते हैं को यहां आपका सामान उठाने के लिए कोई इंसान नहीं बल्कि कुत्ता आता है. इस डॉग का नाम हकीमी है जोकि मेहमानों की ट्रॉली खींचकर उनके रूम तक सामान पहुंचाता है. हकीमी नाम का ये डॉग सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार,  हकीमी लगभग 200 मीटर की दूरी तक ट्राली खींचता है और इससे उसने केवल तीन दिनों में 23 लाख रुपये कमाए हैं.

बिना ट्रेनिंग के करता है ऐसा
हकीमी के मालिक जू ने ये सब मजे के लिए शुरू किया था, वे अपने कुत्ते से काम नहीं करवाना चाहते थे. जू ने बताया, "जब हकीमी हमारे घर आया, तो वह बहुत एनर्जटिक था. पिछले अप्रैल में जब मैं उसे खेलने के लिए बाहर ले गया, तो उसे ट्रॉली खींचने को कहने लगा. हैरानी की बात ये थी कि हकीमी ने ऐसा करना तुरंत सीख लिया."

सम्बंधित ख़बरें

हकीमी को काम करना बेहद पसंद है
जू ने कहा, "हमने इसे कभी ट्रेन्ड नहीं किया. पहले तो यह कभी-कभी पलट जाता था या लोगों से टकरा जाता था, लेकिन अब वो ऐसा नहीं करता है. वो सभी सामान को आराम से कमरे तक पहुंचाता है. वो कभी कोई सामान बर्बाद नहीं करता है. हकीमी को वास्तव में ये काम करना बहुत पसंद है.  जब भी वह ट्रॉली खींचना शुरू करता है तो वह उत्साहित हो जाता है.''

हकीमी लिजिआंग ओल्ड टाउन के साउथ गेट से होमस्टे तक 200 मीटर के रास्ते पर मेहमानों के सामान से लदी ट्रॉलियों को खींचता है. हकीमी आमतौर पर दिन में तीन से छह बार ट्राली के जरिए सामान ढोता है.

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है हकीमी
जू बताते हैं,  हमारे 80% गेस्ट ऐसे हैं तो हकीमी की सर्विस देखने के लिए यहां आते हैं. जू ने पहले सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए सोशल मीडिया पर हस्की के सामान खींचते हुए वीडियो पोस्ट किए थे. बाद में वो क्लिप वायरल हो गई. हकीमी का हर वीडियो 10 लाख से ज्यादा बार देखा जाता है. जू हकीमी को अपने होमस्टे के लिए बेहद लकी मानते हैं.