scorecardresearch

यूरोप की इस एयरलाइन ने शुरू की मिस्ट्री फ्लाइट... उतरने के बाद पता चलती है मंज़िल, जानिए क्यों है लोगों को इतनी पसंद

इस फ्लाइट की खास बात यह है कि इसपर सवार होने वालों को मालूम नहीं होता कि फ्लाइट उन्हें कहां लेकर जाएगी. लोग सरप्राइज होने की उम्मीद से फ्लाइट में चढ़ते हैं और सरप्राइज होते भी हैं.

Airport flight (Representative Image) Airport flight (Representative Image)

सोचिए आप किसी सफर के लिए अपने बैग पैक करें. प्लेन पर सवार हों. लेकिन आपको मालूम ही न हो कि आप कहां जा रहे हैं. कई लोग इस खयाल से थोड़ा घबरा सकते हैं, लेकिन कई के लिए यह खयाल बड़ा ही रोमांचक साबित हो रहा है. स्केंडिनेवियन एयरलाइन्स (SAS) ने सफर में रोमांच की तलाश कर रहे लोगों के लिए 'डेस्टिनेशन अननोन'  (Destination Unknown) नाम से फ्लाइट शुरू की है.

एक घंटे में बिक गए टिकट
इस फ्लाइट की खास बात यह है कि इसपर सवार होने वालों को मालूम नहीं होता कि फ्लाइट उन्हें कहां लेकर जाएगी. लोग सरप्राइज होने की उम्मीद से फ्लाइट में चढ़ते हैं और सरप्राइज होते भी हैं. इस महीने की शुरुआत में एयरलाइन ने डेस्टिनेशन अननोन की एक फ्लाइट डेनमार्क से रवाना की. फरवरी में इस फ्लाइट के लिए टिकट जारी किए गए और एक घंटे में सारे टिकट बिक गए. 

डेनमार्क के कोपनहेगन एयरपोर्ट से मिस्ट्री फ्लाइट में सवार हुए यात्री आखिर स्पेन के सेविल में जाकर उतरे. स्पेन पहुंचकर पर्यटक ऐतिहासिक इमारतों से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक स्पेन की खास मेहमाननवाज़ी में डूब गए. 

सम्बंधित ख़बरें

कैसे बनाए रखते हैं सस्पेंस?
स्कैंडिनेवियन एयरलाइन्स सस्पेंस बनाए रखने के लिए यात्रियों और यहां तक ​​कि केबिन क्रू से भी गंतव्य को तब तक गुप्त रखती है जब तक विमान लैंड नहीं हो जाता. सिर्फ पायलट ही अंतिम पड़ाव के बारे में जानते हैं. हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को असामान्य सूचना बोर्ड देखने को मिलता है. बोर्ड पर उड़ान के वक्त के साथ गंतव्य स्थान नहीं लिखा होता बल्कि 'मिस्ट्री फ्लाइट' लिखा होता है.

2024 में शुरू हुई थी सर्विस
यह मिस्ट्री फ्लाइट सेवा 2024 में यूनान की राजधानी एथेंस से शुरू हुई थी. स्कैंडिनेवियन एयरलाइन्स के 6,000 'यूरोबोनस सदस्यों' ने इस अनोखे मौके के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और कुछ ही सेकंड में टिकट बिक गई थी. इस फ्लाइट के टिकट सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए उपलब्ध होते हैं जो एयरलाइन के साथ अकसर आना-जाना करते हैं. फ्लाइट का टिकट सिर्फ 'लॉयल्टी पॉइंट्स' से खरीदा जा सकता है. 

इस फ्लाइट के पीछे का विचार यह है कि मुसाफिरों को फ्लाइट बुक करने से पहले घंटों तक बैठकर यह नहीं सोचना कि वे कहां जाने वाले हैं. उन्हें बस अपना टिकट बुक करना है. पिछले साल मिस्ट्री फ्लाइट में उड़ान भरने के लिए 30,000 पॉइंट्स का इस्तेमाल किया गया. इसपर लोगों की प्रतिक्रिया इतनी अच्छी रही कि एक बार फिर मिस्ट्री फ्लाइट को उड़ाने का फैसला किया गया. 

एयरलाइन ने इस उड़ान के बारे में कहा, "पिछली बार की तरह, टिकट केवल मेंबर्स के लिए था. सिर्फ पॉइंट के बदले टिकट खरीदी जा सकती थी. टिकट महज़ चार मिनट में बिक गए." और हालांकि पिछले साल से SAS ने केवल दो रहस्यमय उड़ानें संचालित कीं, लेकिन सोशल मीडिया पर रुचि तेजी से बढ़ी है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने यादृच्छिक गंतव्य पर जाने की इच्छा व्यक्त की है.