
आजकल लोगों के साथ आए दिन साइबर फ्रॉड हो रहे हैं. लेकिन सरकार और प्रशासन के चलाए जागरूकता अभियानों से लोगों की समझ बढ़ रही है. और अब एक मामला तो ऐसा सामने आया जिसमें एक युवक ने स्कैमर से 10 हजार रुपए ले लिए. जा ही, कानपुर के एक युवक ने साइबर स्कैमर को ही बातों में उलझाया और उसके खाते से 10,000 रुपये ठगने में कामयाब रहा. अब, स्कैमर उस व्यक्ति से अपने पैसे वापस पाने की गुहार लगा रहा है.
ब्रुट इंडिया ने इंस्टाग्राम पर इस शख्स की वीडियो शेयर की. वीडियो में बताया गया है कि कहानी तब शुरू हुई जब कानपुर भूपेंद्र सिंह को एक व्यक्ति का फ़ोन आया जो खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहा था. जालसाज ने दावा किया कि उसके पास सिंह के अश्लील वीडियो हैं और मामले को “समाधान” करने के लिए 16,000 रुपये की मांग की, और मना करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. स्कैमर ने सिंह के खिलाफ़ कथित शिकायत की एक तस्वीर भी भेजी ताकि सिंह को उस पर विश्वास हो जाए.
अकल और सूझबूझ से लिया काम
हालांकि, भुपेंदर सिंह मूर्ख बनने वालों में से नहीं थे. उन्होंने Google लेंस का उपयोग करके तस्वीर की जांच की और पाया कि यह नकली है. घबराने के बजाय, उन्होंने स्कैमर को ही फंसाने फैसला किया. सिंह ने एक कहानी गढ़ी. उन्होंने जालसाज से कहा कि उनके लिए पैसे का इंतजाम करना मुश्किल है. लेकिन उन्होंने अपने घर से एक सोने की चैन चुराई है और उसे अपने दोस्त के पिता के पास गिरवी रखा है. चैन को वापस पाने के लिए उन्हें 3,000 रुपये की जरूरत है.
सिंह ने उससे कहा कि अगर वह उन्हें 3000 रुपए दे दें तो वह चैन छुड़ा लेंगे और इसे बेचकर उसके अकाउंट में 20000 रुपए ट्रांसफर कर देंगे. उन पर विश्वास करके, स्कैमर ने पैसे ट्रांसफर कर दिए. सिंह ने ब्रुट को बताया कि अगले कुछ दिनों तक वह स्कैमर अलग-अलग मनगढंत कहानियां सुनाते रहे और आखिरकार उससे 10,000 रुपए ले लिए.
पुलिस में दर्ज की शिकायत
दिलचस्प बात यह है कि भुपेंदर सिंह 10 हजार रुपए लेकर चुप नहीं बैठे, बल्कि उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की कि कैसे उनके साथ स्कैम की कोशिश की गई. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्कैमर से पैसे लिए और उन्होंने संकल्प किया है कि वे इन 1000 रुपयों को दान में देंगे. भुपेंदर सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है. लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.