कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banegega Crorepati) का 16वां सीजन जारी है. पिछले दो दशकों में इस टीवी शो ने कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है. और इसे देखने वाले लोग अकसर कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं. सवाल का सही जवाब देने पर अक्लमंदी की जो अनुभूति होती है उसकी बराबरी कम ही चीजें कर पाती हैं.
अब केबीसी (KBC) में शुक्रवार को होस्ट अमिताभ बच्चन ने हिन्दुस्तान का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश से जुड़ा एक सवाल पूछा. बिग बी ने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विकसित 'लोकपथ' ऐप से जुड़ा सवाल किया जिसपर पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है. इससे पहले कि हम सिंह के आभार पर नजर डालें, क्या आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं?
क्या था सवाल?
केबीसी में सवाल पूछा गया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किये गये 'लोकपथ' मोबाइल ऐप का उद्देश्य इनमें से किससे संबंधित मुद्दे का समाधान करना है? ऑप्शन थे स्वास्थ्य देखभाल, विद्यालय, डाक घर और सड़क. इत्तेफाक से हॉट सीट पर बैठे रचित कुमार बेल्थरिया भी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के ही रहने वाले थे.
रचित ने बिना किसी परेशानी के ऑप्शन डी, सड़क चुना. और उनका यह जवाब सही साबित हुआ. दरअसल लोकपथ ऐप को मध्य प्रदेश सरकार ने इसी साल लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए मध्य प्रदेश की किसी भी जगह से पीडब्ल्यूडी (PWD) की बनाई गई सड़क की फोटो खींचकर सीधा पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को भेजी जा सकती है. ऐप लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाना था.
क्या बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री?
पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "मध्यप्रदेश का लोकपथ ऐप अब राष्ट्रीय पहचान बन चुका है. हाल ही में इस ऐप का उल्लेख देश के सबसे प्रतिष्ठित टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हुआ. इस कार्यक्रम के होस्ट और मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोकपथ ऐप से जुड़ा सवाल प्रतिभागी से पूछा जो न केवल मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश में सड़कों के रखरखाव और सुधार के लिए किए गए इनोवेशन को भी राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित करता है."
राकेश सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में मध्यप्रदेश के नवाचार को स्थान देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'सिर्फ 6 महीने में इस ऐप ने प्रदेश से निकलकर राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. लोकपथ ऐप प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा नवाचार है, जो सड़कों को गुणवत्तापूर्ण , सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने में सहायक है.
सरकार के मुताबिक लांच होने से लेकर अब तक लोकपथ ऐप पर 4536 से अधिक शिकायतें प्राप्त की गई हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण 7 दिनों के भीतर किया गया.