
चीन में एक शख्स ने अपनी शादी का कार्ड कुछ इस तरह से लोगों तक पहुंचाया कि इस शादी को रोकने के लिए पुलिस को ही बीच में आना पड़ा. यह शादी एक ऐसे शख्स की थी जिसने अपने लिए एक नहीं, बल्कि दो-दो दुल्हनें चुनी थीं. जी हां, आपने सही सुना. यह अजीब मामला तब सामने आया जब शादी के कार्ड की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं, जिसमें एक व्यक्ति दो दुल्हनों के साथ पोज देता नजर आ रहा था.
शादी के कार्ड पर दो दुल्हनों के साथ फोटो
बीजे के एक हाई-एंड रेस्तरां सेंचुरी जियायुआन बैंक्वेट सेंटर में 19 अप्रैल को होने वाली इस अनोखी शादी का इंविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में रहा. फोटो में दूल्हा काले सूट में और दोनों दुल्हनें सफेद गाउन में नजर आ रही थीं. इंविटेशन कार्ड पर तीनों के नाम भी लिखे थे.
एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “कितना नसीब वाला है ये आदमी, कितनों की तो हसरत होती है ऐसी शादी की.”
वहीं एक अन्य ने लिखा, “तीन लोगों की शादी? क्या ये सच है? इसकी गॉसिप का इंतजार रहेगा.”
हालांकि दूल्हे ने बताया कि वह जल्द ही अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज करने की प्लानिंग कर रहा है.
पुलिस ने रद्द करवाई शादी
हालांकि, जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तो सच्चाई कुछ और निकली. बीजे पुलिस स्टेशन ने पुष्टि की कि तस्वीर में मौजूद एक महिला उसकी एक्स वाइफ थी और यह पूरी शादी एक "प्रैंक" थी. हालांकि पुलिस ने इस शादी को कैंसिल करा दिया है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस प्रैंक के लिए शख्स पर कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं. क्योंकि चीन में बहुविवाह (Bigamy) पर सख्त कानून है और यह प्रतिबंधित है.
रेस्टोरेंट को कैंसिल करनी पड़ी वेडिंग
शादी की मेजबानी करने वाले सेंचुरी जियायुआन बैंक्वेट सेंटर ने भी 17 अप्रैल को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जैसे ही उन्हें इस शादी के असामान्य होने की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत ही बुकिंग कैंसिल कर दी. रेस्टोरेंट ने कहा, “जब बुकिंग की गई थी, तब हमें यह जानकारी नहीं थी कि यह तीन लोगों की शादी है. सार्वजनिक प्रतिक्रिया और कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने इसे कैंसिल करने का फैसला किया.”
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये प्रैंक केवल सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया गया था तो इसमें शामिल लोगों को सामाजिक अशांति फैलाने के आरोप में जुर्माना या हिरासत की सजा हो सकती है.
प्रैंक के लिए कानूनी सजा?
गौरतलब है कि इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. साल 2022 में जिआंगसू प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसकी दोस्त के साथ शादी की फर्जी तस्वीरें पोस्ट कर दी थीं. बाद में पुलिस ने उसे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और पब्लिक ऑर्डर भंग करने के आरोप में दंडित किया था.