scorecardresearch

Tourism Festivals in India: रन उत्सव से लेकर काइट फेस्टिवल तक, कर सकते हैं यहां जाने का प्लान

Tourism Festivals in India: भारत में जगह-जगह पर कई तरह के टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. अगर आप ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो आप इन फेस्टिवल्स में घूम सकते हैं.

Kite Festival (Photo: Twitter) Kite Festival (Photo: Twitter)
हाइलाइट्स
  • 26 अक्टूबर से शुरू हो चुका है रन उत्सव

  • हर साल आयोजित होता है इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल

भारत त्योहारों का देश है औ इसके अलावा, अलग-अलग इलाकों में विभिन्न तरह के उत्सव मनाए जाते हैं. हर राज्य का अपना अनोखा रंग उत्सव होता है. जैसे गुजरात का रन उत्सव तो राजस्थान में ऊंटों के लिए एक अलग तरह का त्योहार है. सबसे दिलचस्प बात है कि कोई भी इन फेस्टिवल्स का हिस्सा बन सकता है. 

आज हम आपको बता रहे हैं देश के कछ फेमस फेस्टिवल्स के बारे में, जहां की ट्रिप आप इस सीजन में प्लान कर सकते हैं. 

कच्छ का रन उत्सव


रण उत्सव भारत के सबसे फेमस पर्यटन कार्यक्रमों में से एक है. जहां सफेद रेगिस्तान में प्रकृति के चमत्कार और कच्छ की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का जश्न मनाया जाता है. रण उत्सव की अवधारणा माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा कल्पना की गई थी. 

तीन दिवसीय उत्सव के रूप में शुरू हुआ यह कार्यक्रम धीरे-धीरे कच्छ के रन के पास एक गांव धोरडो में 100 दिनों के उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा. यहां टेंट सिटी तैयार की जाती है और देश-विदेश से लोग आते हैं. इस साल रन उत्सव 26 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और फरवरी 2023 में खत्म होगा.  

बीकानेर कैमल फेस्टिवल, बीकानेर


राजस्थान में बीकानेर, हर साल रेगिस्तान की जीवन रेखा माने जाने वाले ऊंट का जश्न मनाया जाता है. यह वार्षिक कार्यक्रम पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार की एक पहल है. यह महोत्सव दो दिवसीय होता है. बीकानेर ऊंट महोत्सव 11-12 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा. यह त्योहार न केवल इस क्षेत्र के लोगों के इस मजबूत जानवर के साथ विशेष संबंध को सामने लाता है, बल्कि ऊंट प्रजनन, ऊंट पालने और प्रशिक्षण की सदियों पुरानी परंपरा को भी बढ़ावा देता है.

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल, अहमदाबाद


साल 1989 के बाद से, अहमदाबाद शहर में उत्तरायण के आधिकारिक उत्सव के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव की मेजबानी की जाती है. जिसमें दुनिया भर के मास्टर काइट मेकर और यात्रियों को अपनी अनूठी कृतियों का प्रदर्शन करने और पतंग उड़ाने का मौका मिलता है. मलेशिया, इंडोनेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान आदि देशों से लोग अपनी-अपनी पारंपरिक पतंगों के साथ यहां पहुंचते हैं. इस बार यह फेस्टिवल 8 से 14 जनवरी 2023 तक मनाया जाएगा.