नवरात्रि के करीब आते ही चारों तरफ गरबा और डांडिया के लिए तैयारियां शुरू हो जाती है. नवरात्रि के त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. गुजरात और राजस्थान में नवरात्रि में डांडिया और गरबा की धूम देखने को मिलती है. इस बीच गरबा का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें पानी के अंदर लोग गरबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पानी के अंदर गरबा करने वाले लोगों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
लोगों के मिल रहे मज़ेदार रिएक्शन
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें उदयपुर में पुरुषों और महिलाओं के एक ग्रुप को स्विमिंग पूल के अंदर गरबा करते हुए देखा जा सकता है. स्विमिंग पूल में मौजूद लोगों द्वारा फिल्म लव-यात्री के गाने चोगाड़ा तारा पर डांस किया गया हैं. इस वीडियो क्लिप को 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं. ज्यादातर लोगों का सवाल था 'क्यों?' क्योंकि लोगों ने कभी इस तरह का गरबा नही देखा था.
#WATCH राजस्थान: उदयपुर में गरबा का आयोजन स्विमिंग पूल में किया गया। (23.09) pic.twitter.com/AIzqWi8rAL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2022
बता दें कि चोगाड़ा तारा गाने को दर्शन रावल और असीस कौर ने गाया था. इस फिल्म को भी दर्शन रावल ने ही कंपोज किया था और इसमें आयुष शर्मा और वरीना हुसैन द्वारा एक्टिंग किया गया था.
देखें लोगों के मज़ेदार रिएक्शन :
कौन है यह यह लोग..... कहां से आते हैं..???
— Jagat Pradhan (@Jagatbpradhan) September 24, 2022
Zameen par jagah kam pad gayi thi?? 🤔
— Kārtikèya Rājpāl (@KartikeyaRajpal) September 24, 2022
Rajasthan me itta jada pani hai kya 😅
— Divyam raj (@DVMRAJ) September 24, 2022
कुछ भी।
— Vivek Pandey🇮🇳 (@vpjaipur) September 24, 2022
मतलब कुछ भी।
बंद करो भाई
— Swapnil Parakh🇮🇳 (@FinTech_Auditor) September 24, 2022