scorecardresearch

इस शिक्षक ने चांद पर खरीदी जमीन, दिया खुद को वैलेंटाइन डे का तोहफा, कीमत सिर्फ 6000 रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमन का कहना है कि उन्होंने अक्सर खबरों में सुना है कि बहुत से अभिनेताओं के पास चांद पर जमीन है. इसलिए उन्हें भी यह ख्वाहिश हुई कि क्यों न वह भी अपने लिए चांद पर जमीन खरीदें. हालांकि बहुत पहले तक उन्हें लगता था कि चांद पर जमीन खरीदने का मतलब है कि लाखों रुपए खर्च करना.

Representative Image Representative Image
हाइलाइट्स
  • त्रिपुरा के शिक्षक ने चांद पर खरीदी जमीन

  • वैलेंटाइन डे पर दिया खुद को तोहफा

अक्सर लोग प्यार-मोहब्बत में अपने महबूब के लिए चांद जमीन पर ले आने की बातें करते हैं. हालांकि चांद को जमीन पर लाना भले ही मुमकिन न हो लेकिन चांद पर जमीन लेना बिल्कुल मुमकिन है. जैसा कि त्रिपुरा के एक शिक्षक ने किया है. 

और उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा. लेकिन मजेदार बात यह है कि उन्होंने अपने किसी पार्टनर या पत्नी के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए खरीदी है. उनका कहना है कि यह उनका खुद को एक तोहफा है. यह कहानी है त्रिपुरा के एक शिक्षक सुमन देबनाथ की. 

बॉलीवुड हस्तियों से प्रेरित होकर खरीदी जमीन: 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुमन का कहना है कि उन्होंने अक्सर खबरों में सुना है कि बहुत से अभिनेताओं के पास चांद पर जमीन है. इसलिए उन्हें भी यह ख्वाहिश हुई कि क्यों न वह भी अपने लिए चांद पर जमीन खरीदें. हालांकि बहुत पहले तक उन्हें लगता था कि चांद पर जमीन खरीदने का मतलब है कि लाखों रुपए खर्च करना.

और वह इतने पैसे नहीं खर्च सकते थे. लेकिन अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर खोजबीन की. इंटरनेट से उन्हें इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री (ILLR) के बारे में पता चला जो चांद पर जमीन की डील करती है. सुमन ने इस संगठन से संपर्क करके चांद पर जमीन का रेट पता किया.

मात्र 6000 रुपए में पूरा हुआ सपना: 

सुमन ने जब इस संगठन से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि वह चांद पर जमीन खरीद सकते हैं. और वह भी बहुत ही किफायती कीमत पर. उन्होंने मात्र 6000 रुपए खर्च किये हैं और इसके बदले में उन्हें चांद पर एक एकड़ जमीन का टुकड़ा मिला है. 

इसमें जमीन के शिपिंग और पीडीएफ शुल्क भी शामिल हैं. उनका कहना है कि वह राज्य में शायद पहले इंसान हैं जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है. 

गणित के टीचर हैं सुमन: 

बता दें कि सुमन देबनाथ गणित में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं और एक प्राइवेट अकादमी में पढ़ाते हैं. उनका दावा है कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है और जल्द ही दस्तावेजों की हार्ड कॉपी उनके पास पहुंच जाएगी. उनका कहना है कि चांद पर जमीन धरती के मुक़ाबले सस्ती है. 

बात अगर बॉलीवुड की करें तो दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था. जिसे मारे मस्कोविएन्स, या “मस्कोवी का सागर” कहा जाता है. चांद पर जमीन लेने वाले वह पहले अभिनेता थे. हालांकि, शाहरुख़ खान को भी उनके एक फैन ने चांद पर जमीन बतौर गिफ्ट की है.