scorecardresearch

तीन कमरों वाले इस साधारण घर पर टिकी खरीदारों की नजर, 2 करोड़ कीमत देने को भी लोग तैयार, आखिर ऐसा क्या खास है इस घर में

घर लेने के लिए आप कौन-कौन सी चीजें देखते हैं? यकीनन एरिया, कमरे का स्ट्रक्चर, घर किस तरह का बना हुआ है...ये सब. लेकिन यूके में एक घर अपने अजीब फीचर के लिए लोकप्रिय हो गया है और खरीदार इसे हर कीमत पर लेना चाहते हैं.

Photo: @Rightmove Photo: @Rightmove
हाइलाइट्स
  • घर का लाउंज की बीयर की बोतलों से सजाया गया

  • ढक्कन भी बेकार नहीं फेंके गए हैं

घर लेने के लिए आप कौन-कौन सी चीजें देखते हैं? यकीनन एरिया, कमरे का स्ट्रक्चर, घर किस तरह का बना हुआ है...ये सब. लेकिन यूके में एक घर अपने अजीब फीचर के लिए लोकप्रिय हो गया है और खरीदार इसे हर कीमत पर लेना चाहते हैं.

घर का लाउंज की बीयर की बोतलों से सजाया गया
ये घर बेहद शांत गली में है और इसमें केवल तीन कमरे ही हैं लेकिन इसका लिविंग एरिया ऐसा है कि घर कोई बस इसकी तारीफ ही कर रहा है. बाहर से दिखने में भले ही ये घर पुराना लगे लेकिन इसकी कीमत 2 करोड़ रखी गई है. तीन बेडरूम वाला ये घर एक ऐसा सौदा है जिसके बारे में कई खरीदार सोचेंगे. घर का लाउंज पूरी तरह से बीयर के पाइंट से सजा हुआ है, न केवल दीवारें बल्कि छत भी बीयर की बोतलों से सजी हुई है. घर को देखकर ऐसा लगता है मानों वहां के मालिक ने बीयर की एक भी बोतल जाया नहीं की है.

ढक्कन भी बेकार नहीं फेंके गए हैं
बीयर की बोतलों के साथ-साथ ढक्कन भी बेकार नहीं फेंके गए हैं. मालिक ने बड़ी ही चालाकी से उन्हें एक शानदार बिन में बदल दिया है. लिस्टिंग में घर को एक आश्चर्यजनक नमूना बताया गया है जो इसे बिल्कुल ही अलग बनाता है. जो भी इस घर को देखने आता है वो घंटों तक बस इसे निहारता ही रहता है.

सम्बंधित ख़बरें

इस घर को जल्दी खरीदना चाहते हैं लोग
इस प्रॉपर्टी में काफी बड़ा साइड गार्डन है, घर के अंदर कदम रखते ही आपको एक अच्छी तरह से बनाए रखा और शानदार ढंग से सजाया गया इंटीरियर मिलेगा. घर में पीवीसी डबल ग्लेज़िंग और गैस सेंट्रल हीटिंग की सुविधा है. किचन को हॉब और ओवन के साथ आधुनिक बनाया गया है, जबकि बाथरूम में एक सुइट है, जिसमें सुविधा के लिए एक इलेक्ट्रिक शॉवर लगाया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस घर को पहले खरीदना चाहते हैं.