scorecardresearch

महिला ने उबर में दिया बच्चे को जन्म, मां और बेटा दोनों हैं सुरक्षित

इंग्लैंड के वाल्सग्रेव में एक महिला ने उबर कैब में ही अपने बच्चे को जन्म दिया. अच्छी बात यह है कि बच्चा एकदम सही है और मां की तबियत भी अच्छी है. बताया जा रहा है कि महिला और उनके पति उबर कैब में अस्पताल ही जा रहे थे लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उनके बेटे का जन्म हो गया. 

Baby Rowan with parents (Picture: BPM MEDIA) Baby Rowan with parents (Picture: BPM MEDIA)
हाइलाइट्स
  • उबर कैब से अस्पताल जा रहे थे महिला और उसके पति

  • अस्पताल पहुंचने से पहले हुआ बच्चे का जन्म

इंग्लैंड के वाल्सग्रेव में एक महिला ने उबर कैब में ही अपने बच्चे को जन्म दिया. अच्छी बात यह है कि बच्चा एकदम सही है और मां की तबियत भी अच्छी है. बताया जा रहा है कि महिला और उनके पति उबर कैब में अस्पताल ही जा रहे थे लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उनके बेटे का जन्म हो गया. 

दरअसल, डैन और उनकी पत्नी एला ने अस्पताल में फोन किया और उन्हें बताया कि एला को लेबर पेन शुरू हो सकता है. अस्पताल से एला को नहाने और पानी पीने के लिए कहा गया. लेकिन जब चीजें बिगड़ती दिखीं तो डैन ने एक बार फिर अस्पताल फोन किया.

डैन एक यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हैं और यह उनका पहला बच्चा है. 

उबर कैब से जा रहे थे अस्पताल: 

एला की स्थिति को बिगड़ते देख डैन ने एक बार फिर अस्पताल फोन किया. लेकिन अस्पताल से उन्हें कहा कि वे चाहें तो आ जाएं लेकिन हो सकता है कि उन्हें वापस ही जाना पड़े क्योंकि अभी एला का डिलीवरी टाइम नहीं है. लेकिन डैन ने उबार कैब बुक की और एला के साथ अस्पताल के लिए निकल गए. 

रास्ते में डैन एम्बुलेंस के लिए फोन कर ही रहे थे कि उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. दरअसल, एला ने कैब की बैकशीट पर ही अपने बेटे ‘रोवान’ को जन्म दिया. उनका कहना है कि उन्होंने कोई पुश नहीं किया और इसके बावजूद उनके बेटे का जन्म हो गया. 

एकदम तंदरुस्त है बच्चा: 

एला के हाथ में जब उनके बेटे का सिर आया तो वह घबरा गई कि कहीं कुछ गलत है. लेकिन कुछ पल बाद ही उनका बेटा उनके हाथों में था कर रो रहा था. इससे उन्हें तसल्ली हुई कि उनका बेटा ठीक है. एला और डैन को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके बच्चे का जन्म इस तरह हो गया. 

उन्होंने कैब ड्राइवर से माफ़ी मांगी लेकिन ड्राइवर ने कहा कि इसमें माफ़ी मांगने की कोई बात नहीं है. क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं था. डैन और एला का कहना है कि वह कैब ड्राइवर किसी ‘हीरो’ से कम नहीं था. क्योंकि वह पूरे समस्य बहुत शांत रहा और उसने एला को जरा भी अनकंफर्टबल महसूस नहीं कराया.